जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा ने अपनी युवा विंग को मजबूती देने के लिए नई नियुक्तियां की है. प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 3 प्रदेश उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 4 प्रदेश मंत्री और 1 कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है.
वहीं 4 जिलों में नए जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निर्देश पर की गई. इस घोषणा में लोकेंद्र सिंह राजावत, मंगलाराम देवासी और हिमांशु शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष पद से नवाजा गया है, जबकि राजेश गुर्जर और जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है.
इसी तरह लोकेश चाहर, आईदान सिंह भाटी, निर्मल गहलोत, राजेश मीणा को प्रदेश मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सीकर के श्याम चौहान को प्रदेश कोषाध्यक्ष पद से नवाजा गया है. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी, भादरा ने एक आदेश जारी कर सीकर में रतन सैनी, भीलवाड़ा में अनमोल पाराशर, अलवर में पंडित जले सिंह और बांसवाड़ा में मुकेश रावत को भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया है. लोकसभा चुनाव के दौरान हुई इस नियुक्ति से पार्टी की युवा विंग और मजबूत होगी साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर जिन अभियानों की जिम्मेदारी युवा मोर्चा के कंधों पर है उसको भी गति मिलेगी.