करौली. शहर के लोगों को शनिवार को नौतपा के तापमान से राहत मिली. अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया.करीब 20 मिनट हुई बारिश से शहर का मौसम सुआवना हो गया. जिससे लोगों को तेज गर्मी और उमस से राहत भी मिली.
दरअसल, शनिवार दोपहर तेज हवाएं चलने लगी. तेज हवाओं के झोंकों के साथ बरसात होने लगी. बरसात होने से जिले में प्रतिदिन बढ़ रहे तापमान में गिरावट आई और लोगों ने राहत की सांस महसूस की.
आपकों बता दें कि बीते दिनों से जिले में नौतपा का तापमान चल रहा है. जिले भर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. भीषण गर्मी के चलते लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर होना पड़ रहा था. जिसके बाद शनिवार को हुई बारिश होने से लोगों को थोड़ी बहुत गर्मी से राहत मिली है.