जयपुर. चक्रवाती तूफान 'वायु' को लेकर गुजरात पर छाया संकट थोड़ा कम हो गया है . लेकिन तूफान के चलते हवाई, सड़क यातायात के साथ ही रेल यातायात की सेवाएं भी बाधित हो रही है . जिसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने दो ट्रेनों को आंशिक रद्द कर दिया है . उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गुजरात के ओखा, पोरबंदर, वडोदरा और भुज क्षेत्र में वायु तूफान के प्रभाव के कारण रेलसेवा का रद्दीकरण किया गया है .
ये ट्रेनें आंशिक रुप से हुई रद्द
1. गाड़ी संख्या 14312 बरेली-भुज एक्सप्रेस रेल सेवा आबू रोड स्टेशन तक संचालित होगी अथार्त यह रेल सेवा आबूरोड-भुज स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
2. गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर मुज्जफरपुर एक्सप्रेस ट्रेन को आंशिक रूप से रदद् कर दिया है .