जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए बिगुल फूंक दिया है. राजस्थान कांग्रेस ने सीकर से इसकी शुरूआत की . सीकर में पहली रैली में सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अब राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी राजस्थान में चुनाव प्रचार का आगाज कर देंगे.
आज सुबह 11 बजे राहुल गांधी की सूरतगढ़ में जनसभा होगी. इसमें बीकानेर संभाग के तीन लोकसभा क्षेत्र-श्रीगंगानगर, बीकानेर और चूरु के कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके बाद राहुल गांधी दोपहर में कोटा-बूंदी में भी एक रैली को संबोधित करेंगे. शाम को जयपुर में कार्यकर्ता शक्ति केंद्र में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.वहीं इस रैली में प्रभारी महासचिव अविनाश पांडेय, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
राहुल गांधी का पूरा कार्यक्रम जानिए...
- सुबह 11:30 बजे: राजीव गांधी स्टेडियम, सूरतगढ़, जिला, श्रीगंगानगर में जन संकल्प रैली.
- दोपहर 3:15 बजे: बूंदी के खेल मैदान में जन संकल्प रैली.
- शाम 6:00 बजे: रामलीला ग्राउंड, जयपुर में शक्ति बूथ कार्यकर्ता की बैठक
वहीं इससे पहले सोमवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूनतम आय योजना (NYAY) का ऐलान किया गया है. जिसके तहत अगर पार्टी लोकसभा चुनाव जीता तो देश के सबसे गरीब 20 फीसदी परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये दिए जाएंगे.गौरतलब है कि राजस्थान की कुल 25 सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग होंगी. पहले चरण में 29 अप्रैल को 13 सीटों और छह मई को 12 सीटों पर चुनाव होगा.