जयपुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जयपुर की बात करें तो कांग्रेस और बीजेपी पूरे सियासी मूड में आ चुकी है. बीजेपी की तरफ से उत्तराखंड के सीएम और लोकसभा चुनाव स्टार प्रचारक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्ववर्ती केंद्र की कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा. रावत ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल देश में राज किया. लेकिन उनके काम करने की इच्छा शक्ति नहीं थी, जिसके चलते देश का विकास नहीं हुआ.
रावत ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हो या एंटी मिसाइल अटैक हो. इसको करने के लिए सरकार को इच्छा शक्ति चाहिए, वह शक्ति नरेंद्र मोदी में है. मोदी की जरिए ही देश का विकास संभव है. वहीं दूसरी ओर महिला आयोग की अध्यक्ष रही बीजेपी नेता सुमन शर्मा ने जोधपुर में हुए एसिड अटैक और दौसा में विधायक के ऊपर लगे दुष्कर्म मामले पर राज्य सरकार से इस्तीफे की मांग की.
सुमन शर्मा ने कहा कि सरकार को बने हुए 6 महीने से भी कम का वक्त हुआ है. लेकिन प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा चरमराई हुई है. मनचले राह चलती लड़कियों के ऊपर एसिड अटैक कर रहे हैं. पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पा रही है. वहीं सरकार के विधायकों के ऊपर दुष्कर्म के आरोप लग रहे हैं. ऐसे में प्रदेश की महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकती हैं.
वहीं कांग्रेसाध्यक्ष राहुल गांधी ने जो 20 फीसदी आबादी को लोकसभा चुनाव में साधने के लिए 72 हजार देने की घोषणा की है. उस घोषणा को लिखित रूप में देने की तैयारी कांग्रेस कर रही है.