ETV Bharat / state

जमीन विवाद में एक पक्ष ने पानी के हौद में मिलाया जहर...शिकायत के बाद एक गिरफ्तार - जहर

नागौर में जमीन विवाद को लेकर खेत में बने पानी के हौद (टांके) में जहरीली चीज मिलाने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत कूचेरा थाने मे दर्ज हुई है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार भी कर लिया है.

खेत में बने टांके में जहर मिलाया
author img

By

Published : May 20, 2019, 10:14 AM IST

नागौर. जिले के कुचेरा थाना अंतर्गत अड़बड़ गांव में खेत में बने पानी के हौद (टांके ) में जहरीला पदार्थ मिलाने का मामला सामने आया है. बता दें कि एक महिला उगमा देवी ने स्थानीय थाने पहुंचकर अपने खेत में बने पानी के हौद में अपने ही परिवार के लोगों पर आरोप लगाते हूए पानी में जहर मिलाने की शिकायत की है.

खेत में बने टांके में जहर मिलाया

महिला की शिकायत पर जायल चिकित्सा विभाग भी हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए. शिकायत पर पहुंची कुचेरा थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में एक को गिरफ्तार भी किया है.

यह है मामला
अड़बड़ गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर बने पानी के हौद में जहरीला पदार्थ की शिकायत पर चिकित्सा विभाग जायल के एमपीडब्ल्यू नथमल और ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे. पानी के नमूने लेकर जांच के लिए विभाग को भेजे गए. जिसके बाद पुलिस ने शांति भंग के आरोप में शैतानाराम को गिरफ्तार किया. बता दें कि सैठाराम बंजारा और उसके भाई शैतानाराम अजमल के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. जिसे लेकर थाने में दोनों ने रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है. जिसमें दोनों पक्षों को पाबंद किया गया था .

थाने के ASI महेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक शैतानाराम ने पूछताछ में बताया है कि पानी के हौद में पानी अधिक के चलते उसमें मिट्टी में जहर घोलकर मिलाने की बात सामने आई है. बता दें कि मौके पर पुलिस जब वहां पहुंची और हौद का ढक्कन खोला तो उसमें बदबू थी.

गौरतलब है कि रिश्तों में खटास का यह पहला मामला नहीं है लेकिन यह मामला बड़ा चौंकाने वाला है. पानी में जहर मिलाकर पूरे परिवार को खत्म करके बड़ी सजिश रची गई. जिससे परिवारिक रिश्तों में दरार बढ़ना तय है.

नागौर. जिले के कुचेरा थाना अंतर्गत अड़बड़ गांव में खेत में बने पानी के हौद (टांके ) में जहरीला पदार्थ मिलाने का मामला सामने आया है. बता दें कि एक महिला उगमा देवी ने स्थानीय थाने पहुंचकर अपने खेत में बने पानी के हौद में अपने ही परिवार के लोगों पर आरोप लगाते हूए पानी में जहर मिलाने की शिकायत की है.

खेत में बने टांके में जहर मिलाया

महिला की शिकायत पर जायल चिकित्सा विभाग भी हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए. शिकायत पर पहुंची कुचेरा थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में एक को गिरफ्तार भी किया है.

यह है मामला
अड़बड़ गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर बने पानी के हौद में जहरीला पदार्थ की शिकायत पर चिकित्सा विभाग जायल के एमपीडब्ल्यू नथमल और ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे. पानी के नमूने लेकर जांच के लिए विभाग को भेजे गए. जिसके बाद पुलिस ने शांति भंग के आरोप में शैतानाराम को गिरफ्तार किया. बता दें कि सैठाराम बंजारा और उसके भाई शैतानाराम अजमल के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. जिसे लेकर थाने में दोनों ने रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है. जिसमें दोनों पक्षों को पाबंद किया गया था .

थाने के ASI महेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक शैतानाराम ने पूछताछ में बताया है कि पानी के हौद में पानी अधिक के चलते उसमें मिट्टी में जहर घोलकर मिलाने की बात सामने आई है. बता दें कि मौके पर पुलिस जब वहां पहुंची और हौद का ढक्कन खोला तो उसमें बदबू थी.

गौरतलब है कि रिश्तों में खटास का यह पहला मामला नहीं है लेकिन यह मामला बड़ा चौंकाने वाला है. पानी में जहर मिलाकर पूरे परिवार को खत्म करके बड़ी सजिश रची गई. जिससे परिवारिक रिश्तों में दरार बढ़ना तय है.

Intro:विजवल वाट्सअप पर भेजे गए
खेत में बनें टांके मे जहर मिलाया मामला दर्ज

एंकर..जमीनी विवाद को लेकर खेत में बनें पानी के हौद (टांके) में पानी में विषात मिलने की शिकायत क़ो लेकर कूचेरा थाने मे मामला दर्ज हुआ है पानी के सैपल कूचेरा पुलिस ने लेकर शांति भंग के आरोप में 1 जनों को गिरफ्तार किया...


Body:नागौर जिले के कुचेरा थाना अंतर्गत अलवर गांव में एक विवाहिता उगमादेवी ने स्थानीय थाने में पहुंचकर अपने खेत में बने पानी के होंद (टांके) में परिवार के लोगों पर आरोप लगाते हूए पानी में जहर मिलाने की शिकायत की ..महिला की शिकायत पर जायल चिकित्सा विभाग भी हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए शिकायत पर पहुंची कुचेरा थाना पुलिस ने खिलाफ शांति भंग के आरोप में एक को गिरफ्तार किया है ..अडवड गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर बने पानी के हौद मे महिला की शिकायत पर चिकित्सा विभाग जायल के एमपीडब्ल्यू नथमल और ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे पानी के नमूने लेकर जांच के लिए विभाग को भेजे गए कूचेरा पुलिस ने शांति भंग के आरोप में शैतानाराम को गिरफ्तार किया विवाद के कारण सैठाराम बंजारा उसके भाई शैतानाराम अजमल के बीच उसने जमीन का विवाद चल रहा है जिसको लेकर आने में पूर्व दोनों परस्पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें दोनों पक्षों को पाबंद किया गया था थाने के ASI महेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक शैतानाराम ने पुछताछ में बताया कि पानी में बने हौद मे पानी से अधिक होने से उसमें मिट्टी मे घोलकर जहर मिलाने की बात सामने आई है मौके पर पहूंची कूचेरा पुलिस ने जब हौद़ का ढक्कन खोला तो उसमें बदबू आने लगी


Conclusion:रिश्तो में खटास का यह पहला मामला नहीं है लेकिन यह मामला बड़ा चौंकाने वाला है पानी में जहर मिलाकर पूरे परिवार को खत्म करके बडी सजिश रची गई परिवारिक रिश्तो में दरार बढाना तय है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.