भीलवाड़ा. जिले के कच्ची बस्ती विकास मंच की ओर से सोमवार को 5 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. कच्ची बस्ती के लोगो की मांग है कि जल्द से जल्द सरकार कच्ची बस्ती में उनकी पांच समस्याओं का निस्तारण करें. नहीं तो वो मजबूर होकर उग्र आंदोलन करेंगे.
भीलवाड़ा कच्ची बस्ती विकास मंच के जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह कटार व भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड के नेतृत्व में सोमवार को शहर की कच्ची बस्ती के लोग भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया . धरने के बाद जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कच्ची बस्ती क्षेत्र में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड ने कहा कि कच्ची बस्ती क्षेत्र में अभी विकास बिल्कुल नहीं हो रहा है. इन बस्ती वासियों को अन्य राज्य के तर्ज पर कच्ची बस्ती में भी बिजली के बिल की राशि मिनिमम 200 रूपये निर्धारित की जाए. साथ ही प्रधानमंत्री आवास से वंचित कच्ची बस्तियों के गरीब निवासी है, उन्होंने जो नगर परिषद और कलेक्ट्रेट में जो आवेदन कर रखे हैं उनके हित में कार्यवाही की जाए.
साथ ही उन्होंने कहा कि कच्ची बस्ती के निवासियों को प्रधानमंत्री आवास की द्वितीय किस्त तुरंत जारी की जाए. नगर परिषद में भी रजिस्ट्रियां नहीं हो रही हैं. जिससे स्टांप अवधि खत्म हो रही है. नामांतरण नहीं हो रहे हैं. इन पर तुरंत कार्यवाही करते हुए काम किया जाए. भीलवाड़ा की कच्ची बस्तियों का सर्वे करवाया जाए .
वही कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के विकास मंच के जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह कटार ने भी आह्वान करते हुए कहा कि हमारी सरकार से कच्ची बस्ती का पुनः सर्वे करवाने की मांग है. अगर सरकार जल्द पुनः सर्वे नहीं करवाती है तो हम भविष्य में उग्र आंदोलन करेंगे .