ETV Bharat / state

अलवर: ट्रेन पर लिखा रूट का नाम यात्रियों को कर रहा गुमराह... हो जाते हैं बेहद परेशान - railway

जयपुर से अलवर और अलवर से जयपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जयपुर से खैरथल एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की थी. इसको लोगों ने खासा पसंद किया, तो वहीं इस ट्रेन से लोगों को आने जाने में खासी सुविधा हुई. इसलिए रेलवे ने यात्रियों की मांग पर इस ट्रेन का विस्तार किया. बता दें कि लगातार कुछ सालों से इस ट्रेन का संचालन हो रहा है. लेकिन इस ट्रेन पर लिखा रूट का नाम यात्रियों को परेशान कर रहा है. ऐसे में कई बार यात्रियों की ट्रेन निकल जाती है.

ट्रेन पर लिखे रूट के नाम से यात्री हो रहे परेशान
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 8:10 AM IST

अलवर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 14807 जयपुर-अलवर खैरथल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया था. यह ट्रेन सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर जयपुर जंक्शन से चलकर दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर अलवर जंक्शन पर पहुंचती है. इसी तरह से खैरथल से दोपहर 2 बजे आती है औरअलवर से जयपुर के लिए प्रस्थान करती है.

ट्रेन पर लिखे रूट के नाम से यात्री हो रहे परेशान

इस ट्रेन का रूट जयपुर से अलवर और खैरथल है. इस ट्रेन का नाम जयपुर खैरथल एक्सप्रेस है, लेकिन इस ट्रेन पर जैसलमेर, जोधपुर, रेवाड़ी, हिसार, जयपुर और अलवर लिखा हुआ है. ट्रेन में जगह-जगह लगने वाले बोर्ड पर भी यही लिखा हुआ है. इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की कई बार ट्रेन भी छूट जाती है.

बता दें कि यात्री कई बार इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों से कर चुके हैं. साथ ही ट्रेन पर सही रूट का नाम लिखवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इस तरफ रेलवे के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. इससे जयपुर, गांधीनगर, जगतपुरा, दोसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल सहित आसपास के अन्य स्टेशनों से सफर करने वाले हजारों यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.

अलवर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 14807 जयपुर-अलवर खैरथल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया था. यह ट्रेन सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर जयपुर जंक्शन से चलकर दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर अलवर जंक्शन पर पहुंचती है. इसी तरह से खैरथल से दोपहर 2 बजे आती है औरअलवर से जयपुर के लिए प्रस्थान करती है.

ट्रेन पर लिखे रूट के नाम से यात्री हो रहे परेशान

इस ट्रेन का रूट जयपुर से अलवर और खैरथल है. इस ट्रेन का नाम जयपुर खैरथल एक्सप्रेस है, लेकिन इस ट्रेन पर जैसलमेर, जोधपुर, रेवाड़ी, हिसार, जयपुर और अलवर लिखा हुआ है. ट्रेन में जगह-जगह लगने वाले बोर्ड पर भी यही लिखा हुआ है. इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की कई बार ट्रेन भी छूट जाती है.

बता दें कि यात्री कई बार इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों से कर चुके हैं. साथ ही ट्रेन पर सही रूट का नाम लिखवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इस तरफ रेलवे के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. इससे जयपुर, गांधीनगर, जगतपुरा, दोसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल सहित आसपास के अन्य स्टेशनों से सफर करने वाले हजारों यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Intro:
अलवर।
जयपुर से अलवर व अलवर से जयपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जयपुर से खैरथल एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की थी। इसको लोगों ने खासा पसंद किया। तो वहीं इस ट्रेन से लोगों को आने जाने में खासी सुविधा हुई। इसलिए रेलवे ने यात्रियों की मांग पर इस ट्रेन का विस्तार किया। लगातार कुछ सालों से इस ट्रेन का संचालन हो रहा है। लेकिन इस ट्रेन पर लिखा रूट का नाम यात्रियों को परेशान कर रहा है। ऐसे में कई बार यात्रियों की ट्रेन निकल जाती है।


Body:उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 14807 जयपुर अलवर खैरथल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया। यह ट्रेन सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर जयपुर जंक्शन से चलकर दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर अलवर जंक्शन पर पहुंचती है। इसी तरह से खैरथल से दोपहर 2 बजे आती है व अलवर से जयपुर के लिए प्रस्थान करती है।

इस ट्रेन का रूट जयपुर से अलवर व खैरथल है। इस ट्रैन का नाम जयपुर खैरथल एक्सप्रेस है। लेकिन इस ट्रेन पर जैसलमेर, जोधपुर, रेवाड़ी, हिसार, जयपुर व अलवर लिखा हुआ है। ट्रेन में जगह जगह लगने वाले बोर्ड पर भी यही लिखा हुआ है। इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की कई बार ट्रेन भी छूट जाती है।


Conclusion:यात्री कई बार इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों से कर चुके हैं। तो कई बार ट्रेन पर सही रुट का नाम लिखवाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन इस तरफ रेलवे के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। इससे जयपुर, गांधीनगर, जगतपुरा, दोसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल सहित आसपास के अन्य स्टेशनों से सफर करने वाले हजारों यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.