जयपुर. विंग कमांडर अभिनंदन की बिना शर्त रिहाई को भाजपा ने भारत के कूटनीतिक प्रयास और मोदी की नीतियों का परिणाम बताया है. पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को आज छोड़ने का ऐलान किया है. इस पर जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई भारत के कूटनीतिक प्रयास, मोदी की नीतियां और विश्वव्यापी दबाव के चलते हो रही है.
मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि विश्व के सभी देशों ने विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव डाला और उसी का नतीजा है कि अभिनंदन को पाकिस्तान को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है. गुप्ता ने विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को कूटनीतिक जीत बताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है और आतंकवादियों को मार गिराया है वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने एलओसी का उल्लंघन किया और पाकिस्तानी विमान हमारे देश में घुसे. उन्हें हमारे सैनिको ने खदेड़ दिया.
इस दौरान एक जवान अभिनंदन पाकिस्तान में चला गया. लेकिन पाकिस्तान ने उनके साथ अच्छा सलूक नहीं किया. गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से अभिनंदन के साथ बदसलूकी की गई और उसका वीडियो बनाया गया वह अंतरराष्ट्रीय संधि का उल्लंघन है. उन्होंने इसकी भर्त्सना करते हुए कूटनीतिक प्रयासों की सराहना की. गुप्ता ने विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को मोदी की कूटनीतिक जीत बताया है.