जयपुर. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मे 'मैं भी चौकीदार' अभियान के तहत देशभर में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों से संवाद किया. इस अभियान के तहत देशभर में 500 अलग-अलग स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं से रूबरू हुए.
अभियान के तहत रविवार को जयपुर में इस कार्यक्रम के तहत तोतूका भवन सभागार में भाजपा नेताओं ने इस संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता यहां पहुंचे, लेकिन राजस्थान में पीएम मोदी से संवाद केवल चित्तौड़गढ़ सीट पर ही हो पाया.
जयपुर में इस कार्यक्रम में जयपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी और सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, विधायक नरपत सिंह राजवी, शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी भादरा ने भी हिस्सा लिया. जयपुर शहर से आने वाले भाजपा विधायक अशोक लाहोटी और पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, सुरेंद्र पारीक इस कार्यक्रम से नदारद रहे. जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी अलवर दौरे के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.
वहीं कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए रामचरण बोहरा ने के कहा कि इस बार देश से आतंकवाद भ्रष्टाचार और जातिवाद के खात्मे के लिए यह चुनाव होगा. बोहरा ने कहा कि जो लोग अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं, वह जातिवाद का सहारा लेते हैं. जबकि भाजपा भ्रष्टाचार आतंकवाद और जातिवाद के खिलाफ है.
चित्तौड़गढ़ से पूछा गया मिशन शक्ति पर सवाल
पीएम मोदी के सीधा संवाद कार्यक्रम में चित्तौडग़ढ़ देश के उन आठ स्थानों में शामिल था, जिनको मोदी से संवाद करने का मौका मिला. पीएम मोदी से पांचवां सवाल चित्तौड़गढ़ से पूछा गया. छोटीसादड़ी के जलोदा जांगिड़ के रामसिंह राणावत ने सवाल किया कि जब आप मिशन शक्ति की सफलता की घोषणा कर रहे थे, तो हमारे भीतर एक जिज्ञासा पैदा हो गई थी. हम इस तकनीक के बारे में नहीं जानते थे. अब कांग्रेस इसकी भी आलोचना कर रही है, वे कहते हैं कि हमें इसे सीक्रेट रखना चाहिए था. इसका क्या जवाब दें?. जिसका जबाव देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे से पहले तीन देशों अमरीका, रूस व चीन ने मिशन शक्ति किया. इन देशों ने अपनी ताकत डंके की चोट पर दिखाई तो फिर हम क्यों नहीं. हमारे वैज्ञानिकों में इतनी ताकत है और उनकी शक्ति का परिचय दुनिया को होना चाहिए.