ETV Bharat / state

सीकर में जमक खिंची तलवारें...महरिया और सुमेधानंद ने जमकर चलाए एक-दूसरे पर शब्द बाण - Sumedhand Saraswati

लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे के साथ ही सीकर में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के बीच सियासी बाण चलने शुरू हो गए हैं. पहले ही दिन कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया ने मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती पर हमला बोला.

महरिया और सुमेधानंद ने जमकर चलाए एक-दूसरे पर शब्द बाण
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 5:01 PM IST

सीकर. महरिया ने कहा कि मौजूदा सांसद ने सीकर का नाम खराब कर दिया. यहां से बलराम जाखड़ और चौधरी देवी लाल जैसे लोग सांसद रहे. महरिया के आरोपों का सांसद ने भी करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर ऐसी बात थी तो महरिया ने बलराम जाखड़ को हराया ही क्यों.


सांसद ने 5 साल तक लोगों के साथ बदतमीजी की...लोकसभा में सीकर का नाम मिटा दिया
कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया ने कहा कि सीकर के सांसद ने पिछले 5 साल तक कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी की है. लोकसभा में सीकर की एक अलग पहचान थी यहां से बलराम जाखड़, देवीलाल और महादेव सिंह जैसे नेता सांसद रहे, मंत्री रहे. उन्होंने जो पहचान बनाई थी उसको मौजूदा सांसद ने मिटा दिया. अब जनता ने ऐसे सांसद को हराने का मन बना लिया है.


महरिया जैसे नेता को यह शोभा नहीं देता है, यह अल्प ज्ञान का प्रतीक है
महरिया के आरोपों के जवाब में मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा है कि मेरे जैसे व्यक्ति पर इस तरह के आरोप लगाना गलत है. मैं साधु सन्यासी हूं और हर व्यक्ति की मैंने सुनवाई की है. सुभाष महरिया जैसे वरिष्ठ नेता को यह बातें शोभा नहीं देती. जहां तक बलराम जाखड़ और चौधरी देवीलाल का सवाल है अगर बलराम जाखड़ से इतना ही लगाव था तो सुभाष महरिया ने उनके खिलाफ चुनाव भी क्यों लड़ा. उन्होंने ही तो उन को हराकर यहां से भेजा था. सुभाष महरिया यह से तीन बार सांसद रहे और अगर वे काम करते तो आज हमें यह कहने की जरूरत ही नहीं पड़ती.

महरिया और सुमेधानंद ने जमकर चलाए एक-दूसरे पर शब्द बाण

सीकर. महरिया ने कहा कि मौजूदा सांसद ने सीकर का नाम खराब कर दिया. यहां से बलराम जाखड़ और चौधरी देवी लाल जैसे लोग सांसद रहे. महरिया के आरोपों का सांसद ने भी करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर ऐसी बात थी तो महरिया ने बलराम जाखड़ को हराया ही क्यों.


सांसद ने 5 साल तक लोगों के साथ बदतमीजी की...लोकसभा में सीकर का नाम मिटा दिया
कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया ने कहा कि सीकर के सांसद ने पिछले 5 साल तक कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी की है. लोकसभा में सीकर की एक अलग पहचान थी यहां से बलराम जाखड़, देवीलाल और महादेव सिंह जैसे नेता सांसद रहे, मंत्री रहे. उन्होंने जो पहचान बनाई थी उसको मौजूदा सांसद ने मिटा दिया. अब जनता ने ऐसे सांसद को हराने का मन बना लिया है.


महरिया जैसे नेता को यह शोभा नहीं देता है, यह अल्प ज्ञान का प्रतीक है
महरिया के आरोपों के जवाब में मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा है कि मेरे जैसे व्यक्ति पर इस तरह के आरोप लगाना गलत है. मैं साधु सन्यासी हूं और हर व्यक्ति की मैंने सुनवाई की है. सुभाष महरिया जैसे वरिष्ठ नेता को यह बातें शोभा नहीं देती. जहां तक बलराम जाखड़ और चौधरी देवीलाल का सवाल है अगर बलराम जाखड़ से इतना ही लगाव था तो सुभाष महरिया ने उनके खिलाफ चुनाव भी क्यों लड़ा. उन्होंने ही तो उन को हराकर यहां से भेजा था. सुभाष महरिया यह से तीन बार सांसद रहे और अगर वे काम करते तो आज हमें यह कहने की जरूरत ही नहीं पड़ती.

महरिया और सुमेधानंद ने जमकर चलाए एक-दूसरे पर शब्द बाण
Intro:लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे के साथ ही सीकर में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के बीच सियासी बाण चलने शुरू हो गए हैं। पहले ही दिन कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया ने मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती पर हमला बोला। मेहरिया ने कहा कि मौजूदा सांसद ने सीकर का नाम खराब कर दिया यहां से बलराम जाखड़ और चौधरी देवी लाल जैसे लोग सांसद रहे। मेहरिया के आरोपों का सांसद ने भी करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर ऐसी बात थी तो मेहरिया ने बलराम जाखड़ को हराया ही क्यों।


Body:सांसद ने 5 साल तक लोगों के साथ बदतमीजी की, लोकसभा में सीकर का नाम मिटा दिया
कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया ने कहा कि सीकर के सांसद ने पिछले 5 साल तक कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी की है। लोकसभा में सीकर की एक अलग पहचान थी यहां से बलराम जाखड़ देवीलाल और महादेव सिंह जैसे नेता सांसद रहे मंत्री रहे। उन्होंने जो पहचान बनाई थी उसको मौजूदा सांसद ने मिटा दिया। अब जनता ने ऐसे सांसद को हराने का मन बना लिया है।

महरिया जैसे नेता को यह शोभा नहीं देता है, यह अल्प ज्ञान का प्रतीक है
महरिया के आरोपों के जवाब में मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा है कि मेरे जैसे व्यक्ति पर इस तरह के आरोप लगाना गलत है। मैं साधु सन्यासी हूं और हर व्यक्ति की मैंने सुनवाई की है। सुभाष महरिया जैसे वरिष्ठ नेता को यह बातें शोभा नहीं देती। जहां तक बलराम जाखड़ और चौधरी देवीलाल का सवाल है अगर बलराम जाखड़ से इतना ही लगाव था, तो सुभाष महरिया ने उनके खिलाफ चुनाव भी क्यों लड़ा उन्होंने ही तो उन को हराकर यहां से भेजा था। सुभाष महरिया यह से तीन बार सांसद रहे और अगर वे काम करते तो आज हमें यह कहने की जरूरत ही नहीं पड़ती।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.