ETV Bharat / state

कोटा सर्राफा बोर्ड ने निकाला लकी ड्रा...मतदान करने वाले 61 लोगों को बांटे चांदी के सिक्के - सराफा बोर्ड

मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हैं जो 23 मई को खुलेगा लेकिन कोटा में मतदान करने वाले कुछ लोगों के भाग्य गुरूवार को खुले. उन्हें मतदान के बदले उपहार स्वरूप चांदी के सिक्के दिए गए.

कोटा में मतदान करने वालों को मिले चांदी के सिक्के
author img

By

Published : May 9, 2019, 9:39 AM IST

कोटा. जिले के श्री सर्राफा बोर्ड की ओर से मतदान जागरूकता अभियान के लिए एक लकी ड्रा का आयोजन रखा गया था. जिसका लकी ड्रा गुरूवार को खोला गया. इसके अंदर 51 व्यापारियों और 10 कार्मिकों को चांदी के सिक्के उपहार स्वरूप दिए गए.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलेन कैरियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर गोविंद माहेश्वरी रहे और अध्यक्षता कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने की. दोनों अतिथियों ने व्यापारियों और कार्मिकों के अलग-अलग लकी ड्रा बॉक्स में से कूपन निकाले. इनमें से कुछ लकी ड्रा विजेता कूपन निकालते समय कार्यक्रम में उपस्थित थे. जिन्हें अतिथियों की ओर से चांदी का सिक्का दिया गया .

कोटा में मतदान करने वालों को मिले चांदी के सिक्के

श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र ने बताया कि जिन भी व्यापारियों के और कार्मिकों का लकी ड्रा निकला है. उन्हें श्री सर्राफा बोर्ड की तरफ से सूचित किया जाएगा. वहीं मुख्य अतिथि गोविंद माहेश्वरी ने कहा कि जिस तरह कोटा के श्री सर्राफा बोर्ड ने पहल करते हुए मतदान जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया था. उसी तरह से प्रशासन को भी ऐसी पहल करनी चाहिए थी. जिसमें कोटा के बाहर नौकरी करने वाले लोग जो कोटा में मतदान करने आए उन्हें टिकट में रियायत मिलनी चाहिए.

इसके साथ ही अध्यक्षता कर रहे क्रांति जैन ने कहा कि श्री सर्राफा बोर्ड कोटा की ऐसी पहली संस्था है, जिसने इस तरह की पहल की. उसके बाद कोटा व्यापार महासंघ ने भी इसे बढ़ाते हुए व्यापारियों से अपील करते हुए 'पहले मतदान बाद में दुकान अभियान' छेड़ दिया था. ऐसे ही अभियान के कारण कोटा का मतदान प्रतिशत भी बढ़ा और व्यापारियों ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

आपको बता दें कि कोटा के श्री सर्राफा बोर्ड की ओर से मतदान के बाद लकी ड्रॉ निकालने की योजना चलाई थी. जिसके अंदर सराफा व्यवसाई जो पूरे शहर में हैं, उन्हें और उनके परिवार और श्री सर्राफा बोर्ड स्थित दुकानों में काम करने वाले कार्मिकों को मतदान करने के बाद अमिट स्याही दिखाकर एक कूपन दिया गया था. जिसे लकी ड्रा में शामिल किया गया. इसमें करीब 500 कूपन एकत्रित हुए थे.

कोटा. जिले के श्री सर्राफा बोर्ड की ओर से मतदान जागरूकता अभियान के लिए एक लकी ड्रा का आयोजन रखा गया था. जिसका लकी ड्रा गुरूवार को खोला गया. इसके अंदर 51 व्यापारियों और 10 कार्मिकों को चांदी के सिक्के उपहार स्वरूप दिए गए.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलेन कैरियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर गोविंद माहेश्वरी रहे और अध्यक्षता कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने की. दोनों अतिथियों ने व्यापारियों और कार्मिकों के अलग-अलग लकी ड्रा बॉक्स में से कूपन निकाले. इनमें से कुछ लकी ड्रा विजेता कूपन निकालते समय कार्यक्रम में उपस्थित थे. जिन्हें अतिथियों की ओर से चांदी का सिक्का दिया गया .

कोटा में मतदान करने वालों को मिले चांदी के सिक्के

श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र ने बताया कि जिन भी व्यापारियों के और कार्मिकों का लकी ड्रा निकला है. उन्हें श्री सर्राफा बोर्ड की तरफ से सूचित किया जाएगा. वहीं मुख्य अतिथि गोविंद माहेश्वरी ने कहा कि जिस तरह कोटा के श्री सर्राफा बोर्ड ने पहल करते हुए मतदान जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया था. उसी तरह से प्रशासन को भी ऐसी पहल करनी चाहिए थी. जिसमें कोटा के बाहर नौकरी करने वाले लोग जो कोटा में मतदान करने आए उन्हें टिकट में रियायत मिलनी चाहिए.

इसके साथ ही अध्यक्षता कर रहे क्रांति जैन ने कहा कि श्री सर्राफा बोर्ड कोटा की ऐसी पहली संस्था है, जिसने इस तरह की पहल की. उसके बाद कोटा व्यापार महासंघ ने भी इसे बढ़ाते हुए व्यापारियों से अपील करते हुए 'पहले मतदान बाद में दुकान अभियान' छेड़ दिया था. ऐसे ही अभियान के कारण कोटा का मतदान प्रतिशत भी बढ़ा और व्यापारियों ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

आपको बता दें कि कोटा के श्री सर्राफा बोर्ड की ओर से मतदान के बाद लकी ड्रॉ निकालने की योजना चलाई थी. जिसके अंदर सराफा व्यवसाई जो पूरे शहर में हैं, उन्हें और उनके परिवार और श्री सर्राफा बोर्ड स्थित दुकानों में काम करने वाले कार्मिकों को मतदान करने के बाद अमिट स्याही दिखाकर एक कूपन दिया गया था. जिसे लकी ड्रा में शामिल किया गया. इसमें करीब 500 कूपन एकत्रित हुए थे.

Intro:कोटा.
मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद है जो 23 मई को खुलेगा, लेकिन कोटा में मतदान करने वाले कुछ लोगों के भाग्य खुले. उन्हें उपहार स्वरूप चांदी के सिक्के मिले हैं. ऐसा कोटा के श्री सराफा बोर्ड की ओर से मतदान जागरूकता के अभियान के लकी ड्रा के माध्यम से हुआ. जिसका लक्की ड्रॉ आज खोला गया. इसके अंदर 51 व्यापारियों और 10 कार्मिकों को चांदी के सिक्के उपहार स्वरूप दिए जाएंगे.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलेन कैरियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर गोविंद माहेश्वरी और अध्यक्षता कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने की. दोनों अतिथियों ने व्यापारियों और कार्मिकों के अलग-अलग लकी ड्रॉ बॉक्स में से कूपन निकाले. इनमें से कुछ लकी विजेता ड्रॉ निकालते समय कार्यक्रम में उपस्थित थे. उन्हें चांदी का सिक्का अतिथियों द्वारा सौंपा भी गया. श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र ने बताया कि जिन भी व्यापारियों के और कार्मिकों के लकीरों निकला है. उन्हें श्री सर्राफा बोर्ड की तरफ से सूचित किया जाएगा.


Body:कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि गोविंद माहेश्वरी ने कहा कि जिस तरह कोटा के श्री सर्राफा बोर्ड ने पहल करते हुए मतदान जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किया था. उसी तरह से प्रशासन को भी कुछ पहल करनी चाहिए थी. जिसमें कोटा के बाहर नौकरी करने वाले लोग जो कोटा में मतदान करने आए हैं, उन्हें टिकट में रियायत जैसी हो सकती थी. इसके साथ ही अध्यक्षता कर रहे क्रांति जैन ने कहा कि सराफा बोर्ड कोटा की ऐसी पहली संस्था थी. जिसने इस तरह की पहल की थी, उसके बाद कोटा व्यापार महासंघ ने भी इसे बढ़ाते हुए व्यापारियों से अपील करते हुए पहले मतदान बाद में दुकान अभियान छेड़ दिया था. ऐसे ही अभियान के कारण कोटा जिले का मतदान प्रतिशत भी बढ़ा है और व्यापारियों ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.


Conclusion:आपको बता दें कि कोटा के श्री सर्राफा बोर्ड की ओर से मतदान के बाद लकी ड्रॉ निकालने की योजना चलाई थी, जिसके अंदर सर्राफा व्यवसाई जो पूरे शहर में हैं, उन्हें व उनके परिवार और श्री सर्राफा बोर्ड स्थित दुकानों में काम करने वाले कार्मिकों को मतदान करने के बाद अमिट स्याही दिखाकर एक कूपन दिया गया था. जिसे लकी ड्रा में शामिल किया गया. इसमें करीब 500 कूपन एकत्रित हुए थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.