जयपुर. एडवोकेट कुलदीप सिंह राजावत कोर्ट से घर लौट रहे थे. इस दौरान वाहन उठाने वाले युवक एमआई रोड पर नो पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों को हटा रहे थे. तभी एक बाइक को उठाते वक्त युवकों ने वकील को टक्कर मार दी. इस पर जब वकील कुलदीप ने युवकों को ध्यान से बाइक नो पार्किंग से उठाने को कहा तो इस बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया. जिसके बाद युवकों ने वकील के साथ मारपीट की.
वकील के साथ हुई मारपीट की सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में वकील एमआई रोड पर इकट्ठा हो गए और जाम लगा दिया. पीड़ित वकील कुलदीप ने बताया कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के सामने ही युवकों ने उसके साथ मारपीट की और पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा. इस दौरान आसपास के कुछ दुकानदारों ने बीच-बचाव कर वकील को बचाया.
वहीं मौका देख पुलिसकर्मी ने उन युवकों को वहां से भगा दिया. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और मारपीट करने वाले युवकों को मौके पर बुलाने की बात को लेकर वकीलों ने एमआई रोड पर जाम लगा दिया. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और वकीलों से समझाइश का प्रयास किया. मारपीट करने वाली युवकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने पर वकीलों ने सड़क से उठ जाम खोला.