कोटा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मंगलवार को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेला जाना है. इसको लेकर ईटीवी भारत में कोटा के क्रिकेट फैंस से बात की. क्रिकेट फैंस का कहना है कि भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रन का लक्ष्य दें, ताकि बारिश से मैच खराब हो तो भारत को ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा.
क्रिकेट फैंस का कहना है कि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक और शतक लगाएं और वर्ल्ड कप इतिहास में एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करें. साथ ही सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी वे अपने नाम कर ले.
कोटा की क्रिकेट प्रशंसक गजेंद्र सिंह जोंटी बना का कहना है कि हमें पूरी उम्मीद है कि आज बारिश नहीं होगी, हम खेल कर ही जीतेंगे और फाइनल में अपनी जगह बनाएंगे. हम चाहते के कि रोहित एक और शतक लगाएं विराट भी अच्छी पारी खेले. इसके बाद बुमराह अपना गेंदबाजी से कमाल भी दिखाएं. गजेंद्र सिंह का कहना है कि न्यूजीलैंड की टीम भी काफी अच्छी है. उनके विलियम्स काफी अच्छा खेल रहे हैं.
कोटा के युवा सुनील पोकरा कहते हैं कि भारत 375 का टारगेट बनाकर खेलें. बैटिंग में पिटाई करने के बाद बोलिंग और फील्डिंग से भी न्यूजीलैंड की पिटाई की जाए. रजनीश सिंह राणा का कहना है कि भारत तो वैसे भी विश्व कप को जीतने के लिए ही इंग्लैंड गया है. आज फिर रोहित शर्मा विश्व रिकॉर्ड के लिए रन बनाए और शतक लगाएं.
क्रिकेट प्रशंसक विपुल गुप्ता कहते हैं कि भारत पहले बल्लेबाजी करे ताकि बारिश का खतरा नहीं हो और अच्छा लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने रखें. जिससे वह चारों खाने चित हो जाए. दूसरे प्रशंसक कुलप्रीत सिंह का कहना है कि हम चाहते हैं कि भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश करें.