जयपुर. राजधानी में बढ़ती आगजनी की घटनाओं को देखते हुए दमकल विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी और लोगों की लापरवाही के चलते ही छोटी सी आग एक बड़ा रूप ले लेती हैं.
बता दें कि जिन स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुई हैं, उसमें यह देखा गया है कि मौके पर आग बुझाने के उपकरणों की कमी के चलते ही आग ने विकराल रूप लिया है. ताज्जुब की बात तो यह है कि जिन स्थानों पर आग बुझाने के उपकरण मौजूद थे वहां पर लोगों को उसका इस्तेमाल करना नहीं आता था.
आगजनी की जो भी घटनाएं राजधानी में घटित हुई हैं, उनकी जांच की जा रही है. जिन कारखानों में आग लगी थी, उन्हें फायर एनओसी दी गई थी या नहीं दी गई थी. यह भी एक जांच का विषय है. जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है. दमकल विभाग के अधिकारियों द्वारा भी लोगों से अपनी दुकानों और कारखानों पर आग बुझाने के उपकरण रखने की अपील की जा रही है.