नागौर. वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई मंगलवार को नागौर पहुंचे. जहां बिश्नोई कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. बैठक की शुरुआत में मंत्री बिश्नोई ने पीएचईडी के अधिकारियों को पेयजल सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.इसके साथ ही पानी की समस्याओं को लेकर आई शिकायत के निस्तारण के मामलों की समीक्षा भी की जाए.
जायल इलाके के गांवों में पेयजल सप्लाई की समस्या को लेकर जायल विधायक मंजू मेघवाल ने मुद्दा उठाया. बैठक में कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, एसपी गगनदीप सिंगला सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद हैं. इसके बाद मंत्री जनसुनवाई करेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.