जयपुर. राजस्थान में गर्मी बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश का तापमान भी 44 के पार पहुंच चुका है. तापमान में हो रहे लगातार इजाफे की वजह से आम लोगों का जीना भी अब मुश्किल हो गया है. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने भी तापमान में रोजाना 1 डिग्री की बढ़ोतरी होना बताया है.
ऐसे में गर्मी के लगातार बढ़ने से सुबह10 बजे के बाद लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है, अगर कोई अपने घर से बाहर निकलता है तो वह अपने आप को पूरा ढक कर ही निकलता है. गर्मी से बचने के लिए आमजन बाजार में उपलब्ध ठंडे पेय पदार्थों का भी जमकर सेवन कर रहा है.
बात करें मौसम विभाग की तो मौसम विभाग की ओर से हर दूसरे दिन प्रदेश के कई इलाकों को लेकर चेतावनी जारी कर दी जाती है लेकिन वह चेतावनी 2 दिन के लिए ही जारी की जाती है. ऐसे में अब मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान में तेज लू चलने के संकेत जारी किए हैं. जिससे आम तौर पर चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ प्रभावित होते हैं.
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने पूरे राजस्थान में 10 और 11 मई को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी आंधी के साथ मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने के भी संकेत जारी किए हैं. मौसम विभाग के संकेत जारी करने के बाद अब आपदा प्रबंधन की टीम भी अपने आप को मुस्तैद करने में जुटी हुई है.
प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
शहर तापमान
अजमेर 42.3.0 डिग्री
जयपुर 43.7 डिग्री
कोटा 42.9 डिग्री
बाड़मेर 44.1 डिग्री
जोधपुर 43.2 डिग्री
चूरू 45.6 डिग्री
श्रीगंगानगर 44.6 डिग्री