जयपुर. आईपीएल सीजन 12 में आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स XI पंजाब का मैच है. यह इस सीजन में जयपुर में खेले जाने वाला पहला मैच है. इसी को लेकर खींवसर विधायक ने सीपी जोशी से मुलाकात की.
खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल आरसीए स्टेडियम में जाकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की करीब एक घंटे तक चली लंबी मंत्रणा के बाद हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से भी दूरी बनाई हालांकि उन्होंने कहा कि यह सियासी मुलाकात नहीं है. सीपी जोशी साहब से उनके निजी संबंध है उन्होंने मुलाकात की है.
सीपी जोशी ने कहा कि क्रिकेट प्रेमी जो भी है वह सभी मैच देखने आरसीए स्टेडियम आएंगे जैसे कि हनुमान बेनीवाल भी यहां आए हैं. गौरतलब है कि आज किंग इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच पहला मुकाबला आरसी स्टेडियम में खेला जाएगा. हनुमान बेनीवाल की और सीपी जोशी की मुलाकात आईपीएल मैचो के संबंध में भी हो सकती है