चूरू. आज के दौर में प्याऊ से पानी पिलाने का दौर खत्म सा हो गया है और मिनरल वाटर बोतल को भी 15 रुपये में बेचकर इसे बिजनेस बना लिया गया है. इस दौर में भी कुछ ऐसे लोग है जो गर्मियों में लोगों को ठंडा और मीठा पानी नि:शुल्क पिला रहे हैं. इसका एक उदाहरण है सरदारशहर का अग्रवाल समाज. अग्रवाल समाज की ओर से सरदारशहर में राहगीरों को गर्मियों में नि:शुल्क पानी पिलाया जाता है.
15 साल से जारी है सेवा
अग्रवाल समाज की और से नि:शुल्क पानी पिलाने की सेवा 15 साल से जारी है. शुरुआत एक ट्रॉली से की गई थी. अब इनकी संख्या तीन कर दी गई है.
चलती फिरती प्याऊ
अग्रवाल समाज के लोगों की माने तो शहर में कई जगह प्याऊ हैं. लेकिन गांव देहात से शहर आये लोगों को प्याऊ का पता नहीं होता है. इसलिए ट्रॉलियों में चलती फिरती प्याऊ शुरू की गई.
पानी की ट्रॉली का रूट और टाइम तय है
पानी की ट्रॉली का रूट और टाइम तय है. एक रुट पर दूसरी ट्रॉली नहीं चलती. सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक यह ट्रॉलियां शहर में घूम घूम कर लोगों की पानी पिलाती हैं.
बता दें कि गर्मियों के सीजन में 4 से 5 महीने तक राहगीरों को पानी पिलाया जाता है. इस पर अग्रवाल समाज के दो से ढाई लाख रुपए खर्च होते है. वहीं अग्रवाल समाज के पवन पोद्दार का कहना है कि अग्रवाल समाज की ओर से 15 साल से राहगीरों और जरूरतमंदों को गर्मियों में नि:शुल्क पानी पिलाया जा रहा है. गर्मियों में चार से पांच महीने तक यह सेवा की जाती है.