ETV Bharat / state

चूरू का यह परिवार 15 साल से लोगों को गर्मियों में पिला रहा है निःशुल्क पानी

चूरू की धरती में पानी बहुत गहरा है. चूरू के लोग पानी की एक-एक बूंद की कीमत समझते है. खासकर गर्मियों में पीने के पानी की यहां किल्लत रहती है. जिसे चूरू के सरदारशहर के अग्रवाल समाज के लोग भली भांति समझते हैं.

अग्रवाल समाज राहगीरों को पिला रहा है नि:शुल्क पानी
author img

By

Published : May 28, 2019, 12:01 PM IST

चूरू. आज के दौर में प्याऊ से पानी पिलाने का दौर खत्म सा हो गया है और मिनरल वाटर बोतल को भी 15 रुपये में बेचकर इसे बिजनेस बना लिया गया है. इस दौर में भी कुछ ऐसे लोग है जो गर्मियों में लोगों को ठंडा और मीठा पानी नि:शुल्क पिला रहे हैं. इसका एक उदाहरण है सरदारशहर का अग्रवाल समाज. अग्रवाल समाज की ओर से सरदारशहर में राहगीरों को गर्मियों में नि:शुल्क पानी पिलाया जाता है.

15 साल से जारी है सेवा

अग्रवाल समाज की और से नि:शुल्क पानी पिलाने की सेवा 15 साल से जारी है. शुरुआत एक ट्रॉली से की गई थी. अब इनकी संख्या तीन कर दी गई है.

चलती फिरती प्याऊ

अग्रवाल समाज के लोगों की माने तो शहर में कई जगह प्याऊ हैं. लेकिन गांव देहात से शहर आये लोगों को प्याऊ का पता नहीं होता है. इसलिए ट्रॉलियों में चलती फिरती प्याऊ शुरू की गई.

अग्रवाल समाज राहगीरों को पिला रहा है नि:शुल्क पानी

पानी की ट्रॉली का रूट और टाइम तय है

पानी की ट्रॉली का रूट और टाइम तय है. एक रुट पर दूसरी ट्रॉली नहीं चलती. सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक यह ट्रॉलियां शहर में घूम घूम कर लोगों की पानी पिलाती हैं.

बता दें कि गर्मियों के सीजन में 4 से 5 महीने तक राहगीरों को पानी पिलाया जाता है. इस पर अग्रवाल समाज के दो से ढाई लाख रुपए खर्च होते है. वहीं अग्रवाल समाज के पवन पोद्दार का कहना है कि अग्रवाल समाज की ओर से 15 साल से राहगीरों और जरूरतमंदों को गर्मियों में नि:शुल्क पानी पिलाया जा रहा है. गर्मियों में चार से पांच महीने तक यह सेवा की जाती है.

चूरू. आज के दौर में प्याऊ से पानी पिलाने का दौर खत्म सा हो गया है और मिनरल वाटर बोतल को भी 15 रुपये में बेचकर इसे बिजनेस बना लिया गया है. इस दौर में भी कुछ ऐसे लोग है जो गर्मियों में लोगों को ठंडा और मीठा पानी नि:शुल्क पिला रहे हैं. इसका एक उदाहरण है सरदारशहर का अग्रवाल समाज. अग्रवाल समाज की ओर से सरदारशहर में राहगीरों को गर्मियों में नि:शुल्क पानी पिलाया जाता है.

15 साल से जारी है सेवा

अग्रवाल समाज की और से नि:शुल्क पानी पिलाने की सेवा 15 साल से जारी है. शुरुआत एक ट्रॉली से की गई थी. अब इनकी संख्या तीन कर दी गई है.

चलती फिरती प्याऊ

अग्रवाल समाज के लोगों की माने तो शहर में कई जगह प्याऊ हैं. लेकिन गांव देहात से शहर आये लोगों को प्याऊ का पता नहीं होता है. इसलिए ट्रॉलियों में चलती फिरती प्याऊ शुरू की गई.

अग्रवाल समाज राहगीरों को पिला रहा है नि:शुल्क पानी

पानी की ट्रॉली का रूट और टाइम तय है

पानी की ट्रॉली का रूट और टाइम तय है. एक रुट पर दूसरी ट्रॉली नहीं चलती. सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक यह ट्रॉलियां शहर में घूम घूम कर लोगों की पानी पिलाती हैं.

बता दें कि गर्मियों के सीजन में 4 से 5 महीने तक राहगीरों को पानी पिलाया जाता है. इस पर अग्रवाल समाज के दो से ढाई लाख रुपए खर्च होते है. वहीं अग्रवाल समाज के पवन पोद्दार का कहना है कि अग्रवाल समाज की ओर से 15 साल से राहगीरों और जरूरतमंदों को गर्मियों में नि:शुल्क पानी पिलाया जा रहा है. गर्मियों में चार से पांच महीने तक यह सेवा की जाती है.

Intro:चूरू। धोरों की धरती में पानी बहुत गहरा है। चूरू के लोग पानी की एक एक बूंद की कीमत समझते है। खासकर गर्मियों में पीने के पानी की यहां किल्लत रहती है। आज के दौर में जहाँ प्याऊ से पानी पिलाने का दौर खत्म सा हो गया है और मिनरल वाटर बोतल को भी 15 में बेचकर इसे बिजनेस बना लिया है। इस दौर में भी कुछ ऐसे लोग है जो गर्मियों में लोगों को ठंडा और मीठा पानी निशुल्क पिला रहे है। इसका एक उदाहरण है सरदारशहर का अग्रवाल समाज। अग्रवाल समाज की ओर से सरदारशहर में राहगीरों को निशुल्क पानी पिलाया जाता है।


Body: 15 साल से जारी है सेवा
अग्रवाल समाज की और से निशुल्क पानी पिलाने की सेवा 15 साल से जारी है। शुरुआत एक ट्रॉली से की गई थी। अब इनकी संख्या तीन कर दी गई है।
चलती फिरती प्याऊ की जरूरत इसलिए
अग्रवाल समाज के लोगों की माने तो शहर में कई जगह प्याऊ है। लेकिन गांव देहात से शहर आये लोगों को प्याऊ का पता नही होता है। इसलिए ट्रॉलियों में चलती फिरती प्याऊ शुरू की गई।
पानी की ट्रॉली का रूट और टाइम तय है
पानी की ट्रॉली का रूट और टाइम तय है। एक रुट पर दूसरी ट्रॉली नही चलती। सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक यह ट्रॉलियां शहर में घूम घूम कर लोगों की प्यासे गले तर करती है।



Conclusion:दो से ढाई लाख रुपए खर्च होते है
गर्मियों के सीजन में 4 से 5 महीने तक राहगीरों को पानी पिलाया जाता है। इस पर अग्रवाल समाज के दो से ढाई लाख रुपए खर्च होते है।
बाईट: पवन पोद्दार, प्रतिनिधि, अग्रवाल समाज, सरदारशहर।
अग्रवाल समाज के पवन पोद्दार का कहना है कि अग्रवाल समाज की ओर से 15 साल से राहगीरों और जरूरतमंदो को गर्मीयों में निशुल्क पानी पिलाया जा रहा। गर्मियों में चार से पांच महीने तक यह सेवा की जाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.