कोटा. शहर के आर के पुरम थाना क्षेत्र में 4 वर्ष के मासूम बच्चे की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शिवपुरा क्रेशर बस्ती निवासी राजबहादुर ट्रैक्टर चलाता है जो सुबह 4 साल के बच्चे क्रिश को ट्रैक्टर में बैठाकर नयागांव से शिवपुरा जा रहा था.
बता दें कि तिलम संघ के पास राजबहादुर को नींद का झोंका आ गया . जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में चला गया.इससे ट्रैक्टर में बैठा बेटा क्रिश नीचे गिर गया और टायर के नीचे आ गया. बच्चे के सिर में गंभीर चोट लग गई. जिसे परिजन एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं करने और बालक का पोस्टमार्टम नहीं करवाने की लिखित रिपोर्ट पुलिस को दी. रोपोर्ट के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.
मामा के घर से लौट रहा था बच्चा
राजबहादुर ने बताया कि नया गांव में उसका साला रहता है और सोमवार को साले के घर पर पारिवारिक प्रोग्राम होने के कारण परिवार सहित नया गांव गए थे. सुबह नया गांव से घर लौटते समय यह हादसा हुआ.
इकलौता पुत्र था क्रिश
जैसे ही घटना की जानकारी पड़ोसियों को मिली तो कई लोग मोर्चरी के बाहर पहुंचे.लोगों ने बताया कि राजबहादुर पत्नी और बच्चों के साथ शिवपुरा क्रेशर बस्ती में रहता है.इकलौता पुत्र होने के कारण मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.