जयपुर. राजधानी के किशनपोल बाजार में बुधवार रात करीब 2:30 बजे एक टेंट की दुकान में आग लग गई. जिससे आसमान में चारों ओर धुएं के बड़े बड़े गुबार उठने लगे. आग लगने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरु किया.
बता दें कि दुकान लॉक होने से आग अंदर ही अंदर फैलती रही और विकराल रूप ले लिया. इसके बाद दुकान मालिक को भी मौके पर बुला कर लॉक खोला गया और आग को बुझाने का प्रयास किया. आग ज्यादा बढ़ने पर और दमकल की और गाड़ियों को बुलवाया गया. आग फैलते फैलते पास वाली दुकान में भी पहुंच गई.
वहीं आग से चारों तरफ धुआं हो गया और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लग गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को आग से दूर हटाया ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो सके. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बता दें कि आग से टेंट की दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. आग के कारणों की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है .फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है.