ETV Bharat / state

पाली में जाट, राजपूत और सीरवी समाज का दबदबा...जिसके साथ आते हैं वही बनता है किंग - पाली

निर्वाचन विभाग की ओर से परिसीमन होने के बाद में पाली में जोधपुर की 3 विधानसभा को जोड़ दिया गया था. इन तीन विधानसभा के वोट बैंक की बात करें तो पाली के कुल वोटरों का विधानसभा में तीसरा हिस्सा है.

पाली लोकसभा सीट
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 10:06 PM IST

पाली. निर्वाचन विभाग की ओर से परिसीमन होने के बाद में पाली में जोधपुर की 3 विधानसभा को जोड़ दिया गया था. इन तीन विधानसभा के वोट बैंक की बात करें तो पाली के कुल वोट बैंक का विधानसभा में तीसरा हिस्सा है.

अगर राजनीति की बात करें तो जातिगत वोट बैंक हर क्षेत्र में राजनीति को प्रभावित करता है.लेकिन अगर बात करे पाली लोकसभा क्षेत्र की तो यहां पर परिसीमन के बाद में 3 जातियां का वोट बैंक हर बार लोकसभा चुनाव के परिणाम तय करता है.इसमें प्रमुख रूप से जाट, राजपूत, सीरवी समाज का वोट बैंक है.यह तीनों जाति जिस भी प्रत्याशी के समर्थन में अपना वोट डालती है,माना जाता है पाली लोकसभा से वही प्रत्याशी जीत का सेहरा पहनता है.

अगर चेहरों की बात करें तो कांग्रेस पिछले तीन चुनाव से पाली लोकसभा क्षेत्र से जाट उम्मीदवार को ही मैदान में उतार रही है.वहीं भाजपा हर बात इस सीट पर नया दांव खेलती है.लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो भाजपा ने पाली लोकसभा सीट से सीरवी जाती के उम्मीदवार पीपी चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा था.

पाली लोकसभा क्षेत्र राजस्थान में एक अकेला उदाहरण होगा जो लोकसभा क्षेत्र तो पाली जिला कहलाता है लेकिन यहां पर जीतने वाले उम्मीदवारों पर जोधपुर जिले की छाप लगी होती है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो पाली में बने तीनों सांसद परिसीमन के बाद पाली में शामिल हुई तीन विधानसभा ओसिया बिलाड़ा वह भोपालगढ़ से नाता रखने वाले थे इस कारण से इन पर जोधपुर की छाप लगी हुई थी और 2019 के चुनाव की बात करें तो अभी भी कांग्रेस औरभाजपा के सामने इस सीट को लेकर जो दावेदार सामने आ रहे हैं.

सबसे ज्यादा इन 3 विधानसभाओं से नाता रखने वाले उम्मीदवारहै और सबसे ज्यादा जाट समाज से जुड़े चेहरे हैं. वर्तमान सांसद पीपी चौधरी की बात करें तो बिलाड़ा के भावी गांव से ताल्लुक रखते हैं. पाली लोकसभा क्षेत्र राजस्थान में एक अकेला उदाहरण होगा जिसमें लोकसभा क्षेत्र तो पाली है लेकिन यहां से चुने जाने वाले नेताओं पर सांसदों पर छाप जोधपुर की होती है.
निर्वाचन विभाग की ओर से परिसीमन होने के बाद में पाली में जोधपुर की 3 विधानसभा को जोड़ दिया गया था. इन तीन विधानसभा के वोट बैंक की बात करें तो पाली के कुल वोट बैंक का विधानसभा में तीसरा हिस्सा है.

जाट समाज:पाली लोकसभा में अगर जाट समाज के वोट बैंक की बात करें तो सबसे ज्यादा इस समाज का वोट बैंक जोधपुर की 3 विधानसभा ओसिया भोपालगढ़ वह बिलाड़ा है. इन तीनों विधानसभा के वोट बैंक की बात करें तो इन तीनों विधानसभा का कुल वोट बैंक 7 लाख 87 हजार 911 है. वोट बैंक में सर्वाधिक जाति विशेष वोट जाट समाज का है.

सीरवी समाज:सीरवी समाज के वोट बैंक की बात करें तो पाली लोकसभा क्षेत्र में इस जाति के वोट बैंक का दूसरा नंबर आता है.इस समाज का सर्वाधिक वोट बैंक मारवाड़ विधानसभा, बाली विधानसभा, सुमेरपुर विधानसभा, सोजत विधानसभा ओर कुछ हिस्सा पाली विधानसभा में भी शामिल है.बताया जाता है कीमारवाड़ विधानसभा क्षेत्र से हर बार दोनों ही पार्टी सीरवी उम्मीदवार पर ही दावखेलनापसंद करती हैं.
राजपूत समाज:पाली लोकसभा क्षेत्र में राजपूत समाज का भी अच्छा खासा महत्व है.हालांकि इस वोट बैंक में राजपूत, रावणा राजपूत, रावत राजपूत सहित कई जातियों को शामिल किया हुआ है.पाली लोकसभा क्षेत्र में सांसद चुननेमें इस इन समाज कीभी अहम भूमिका मानीजातीहै.

  • किस क्षेत्र में कितने मतदाता:
    पाली विधानसभा- 2255041
    सोजत विधानसभा- 225531
    मारवाड़ जंक्शन- 276287
    बाली विधानसभा- 309109
    सुमेरपुर विधानसभा- 287929
    ओसिया विधानसभा- 238839
    भोपालगढ़ विधानसभा- 279641
    बिलाड़ा विधानसभा- 269431
    पाली लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता- 2141808
    जोधपुर की तीन विधानसभा में मतदाता- 787911

पाली. निर्वाचन विभाग की ओर से परिसीमन होने के बाद में पाली में जोधपुर की 3 विधानसभा को जोड़ दिया गया था. इन तीन विधानसभा के वोट बैंक की बात करें तो पाली के कुल वोट बैंक का विधानसभा में तीसरा हिस्सा है.

अगर राजनीति की बात करें तो जातिगत वोट बैंक हर क्षेत्र में राजनीति को प्रभावित करता है.लेकिन अगर बात करे पाली लोकसभा क्षेत्र की तो यहां पर परिसीमन के बाद में 3 जातियां का वोट बैंक हर बार लोकसभा चुनाव के परिणाम तय करता है.इसमें प्रमुख रूप से जाट, राजपूत, सीरवी समाज का वोट बैंक है.यह तीनों जाति जिस भी प्रत्याशी के समर्थन में अपना वोट डालती है,माना जाता है पाली लोकसभा से वही प्रत्याशी जीत का सेहरा पहनता है.

अगर चेहरों की बात करें तो कांग्रेस पिछले तीन चुनाव से पाली लोकसभा क्षेत्र से जाट उम्मीदवार को ही मैदान में उतार रही है.वहीं भाजपा हर बात इस सीट पर नया दांव खेलती है.लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो भाजपा ने पाली लोकसभा सीट से सीरवी जाती के उम्मीदवार पीपी चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा था.

पाली लोकसभा क्षेत्र राजस्थान में एक अकेला उदाहरण होगा जो लोकसभा क्षेत्र तो पाली जिला कहलाता है लेकिन यहां पर जीतने वाले उम्मीदवारों पर जोधपुर जिले की छाप लगी होती है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो पाली में बने तीनों सांसद परिसीमन के बाद पाली में शामिल हुई तीन विधानसभा ओसिया बिलाड़ा वह भोपालगढ़ से नाता रखने वाले थे इस कारण से इन पर जोधपुर की छाप लगी हुई थी और 2019 के चुनाव की बात करें तो अभी भी कांग्रेस औरभाजपा के सामने इस सीट को लेकर जो दावेदार सामने आ रहे हैं.

सबसे ज्यादा इन 3 विधानसभाओं से नाता रखने वाले उम्मीदवारहै और सबसे ज्यादा जाट समाज से जुड़े चेहरे हैं. वर्तमान सांसद पीपी चौधरी की बात करें तो बिलाड़ा के भावी गांव से ताल्लुक रखते हैं. पाली लोकसभा क्षेत्र राजस्थान में एक अकेला उदाहरण होगा जिसमें लोकसभा क्षेत्र तो पाली है लेकिन यहां से चुने जाने वाले नेताओं पर सांसदों पर छाप जोधपुर की होती है.
निर्वाचन विभाग की ओर से परिसीमन होने के बाद में पाली में जोधपुर की 3 विधानसभा को जोड़ दिया गया था. इन तीन विधानसभा के वोट बैंक की बात करें तो पाली के कुल वोट बैंक का विधानसभा में तीसरा हिस्सा है.

जाट समाज:पाली लोकसभा में अगर जाट समाज के वोट बैंक की बात करें तो सबसे ज्यादा इस समाज का वोट बैंक जोधपुर की 3 विधानसभा ओसिया भोपालगढ़ वह बिलाड़ा है. इन तीनों विधानसभा के वोट बैंक की बात करें तो इन तीनों विधानसभा का कुल वोट बैंक 7 लाख 87 हजार 911 है. वोट बैंक में सर्वाधिक जाति विशेष वोट जाट समाज का है.

सीरवी समाज:सीरवी समाज के वोट बैंक की बात करें तो पाली लोकसभा क्षेत्र में इस जाति के वोट बैंक का दूसरा नंबर आता है.इस समाज का सर्वाधिक वोट बैंक मारवाड़ विधानसभा, बाली विधानसभा, सुमेरपुर विधानसभा, सोजत विधानसभा ओर कुछ हिस्सा पाली विधानसभा में भी शामिल है.बताया जाता है कीमारवाड़ विधानसभा क्षेत्र से हर बार दोनों ही पार्टी सीरवी उम्मीदवार पर ही दावखेलनापसंद करती हैं.
राजपूत समाज:पाली लोकसभा क्षेत्र में राजपूत समाज का भी अच्छा खासा महत्व है.हालांकि इस वोट बैंक में राजपूत, रावणा राजपूत, रावत राजपूत सहित कई जातियों को शामिल किया हुआ है.पाली लोकसभा क्षेत्र में सांसद चुननेमें इस इन समाज कीभी अहम भूमिका मानीजातीहै.

  • किस क्षेत्र में कितने मतदाता:
    पाली विधानसभा- 2255041
    सोजत विधानसभा- 225531
    मारवाड़ जंक्शन- 276287
    बाली विधानसभा- 309109
    सुमेरपुर विधानसभा- 287929
    ओसिया विधानसभा- 238839
    भोपालगढ़ विधानसभा- 279641
    बिलाड़ा विधानसभा- 269431
    पाली लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता- 2141808
    जोधपुर की तीन विधानसभा में मतदाता- 787911
Intro:हरशूल जी के ध्यानार्थ। पाली लोकसभा क्षेत्र में जातिगत वोटबैंक से जुड़ी खबर। पाली में कौन कौन सी विधानसभा हैं इस पर जिला कलेक्टर की बाईट हैं। समाज से जुड़े नेताओं को बाईट ftp से भेजी हैं।

19-03-2019_PALI_CAST_PRAVEENSINGH


पाली. अगर राजनीति की बात करें तो जातिगत वोट बैंक हर क्षेत्र में राजनीति को प्रभावित करता है। अगर बात करे पाली लोकसभा क्षेत्र की तो यहां पर परिसीमन के बाद में 3 जातियां का वोट बैंक हर बार लोकसभा चुनाव के परिणाम तय करता है। इसमें प्रमुख रूप से जाट, राजपूत, सीरवी समाज का वोट बैंक है। यह तीनों जाति जिस भी प्रत्याशी के समर्थन में अपना वोट डालती है। माना जाता है पाली लोकसभा से वही प्रत्याशी जीत का सेहरा पहनता है। अगर चेहरों की बात करें तो कांग्रेस पिछले तीन चुनाव से पाली लोकसभा क्षेत्र से जाट उम्मीदवार को ही मैदान में उतार रही है। वहीं भाजपा हर बात इस सीट पर नया दांव खेलती है। लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो भाजपा ने पाली लोकसभा सीट से सीरवी जाती के उम्मीदवार पीपी चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा था।


Body:राजनीति क्षेत्र की बात करें तो पाली लोकसभा क्षेत्र राजस्थान में एक अकेला उदाहरण होगा जो लोकसभा क्षेत्र तो पाली जिला कहलाता है लेकिन यहां पर जीतने वाले उम्मीदवारों पर जोधपुर जिले की छाप लगी होती है पिछले तीन चुनाव की बात करें तो पाली में बने तीनों सांसद परिसीमन के बाद पाली में शामिल हुई तीन विधानसभा ओसिया बिलाड़ा वह भोपालगढ़ से नाता रखने वाले थे इस कारण से इन पर जोधपुर की छाप लगी हुई थी और 19 के चुनाव की बात करें तो अभी भी कांग्रेस व भाजपा के सामने इस सीट को लेकर जो दावेदार सामने आ रहे हैं उनमें सबसे ज्यादा इन 3 विधानसभाओं से नाता रखने वाले उम्मीदवारी है और सबसे ज्यादा जाट समाज से जुड़े चेहरे वर्तमान सांसद पीपी चौधरी की बात करें तो बिलाड़ा के भावी गांव से ताल्लुक रखते हैं।

पाली लोकसभा क्षेत्र राजस्थान में एक अकेला उदाहरण होगा जिसमें लोकसभा क्षेत्र तो पाली है लेकिन यहां से चुने जाने वाले नेताओं पर सांसदों पर छाप जोधपुर की होती है निर्वाचन विभाग की ओर से परिसीमन होने के बाद में पाली में जोधपुर की 3 विधानसभा को जोड़ दिया गया था इन तीन विधानसभा के वोट बैंक की बात करें तो पाली के कुल वोट बैंक का विधानसभा में तीसरा हिस्सा है पाली लोकसभा की बात करें


Conclusion:जाट वोट बैंक - पाली लोकसभा में अगर जाट समाज के वोट बैंक की बात करें तो सबसे ज्यादा इस समाज का वोट बैंक जोधपुर की 3 विधानसभा ओसिया भोपालगढ़ वह बिलाड़ा है इन तीनों विधानसभा के वोट बैंक की बात करें तो इन तीनों विधानसभा का कुल वोट बैंक 7 लाख 87 हजार 911 है वोट बैंक में सर्वाधिक जाति विशेष बोट जाट समाज का है वहीं इसके अलावा जाट समाज के वोट पाली सोजत से जुड़े कई गांव में


सीरवी समाज - सीरवी समाज के वोट बैंक की बात करें तो पाली लोकसभा क्षेत्र में इस जाति के वोट बैंक का दूसरा नंबर आता है। इस समाज का सर्वाधिक वोट बैंक मारवाड़ विधानसभा, बाली विधानसभा, सुमेरपुर विधानसभा, सोजत विधानसभा ओर कुछ हिस्सा पाली विधानसभा में भी शामिल है। बताया जाता है के मारवाड़ विधानसभा क्षेत्र से हर बार दोनों ही पार्टी सीरवी उम्मीदवार पर ही दाव खेला पसंद करती हैं।

राजपूत वोट बैंक - राजपूत वोट बैंक की बात करें तो पाली लोकसभा क्षेत्र में इस वोट बैंक का भी अच्छा खासा महत्व है। हालांकि इस वोट बैंक में राजपूत, रावणा राजपूत, रावत राजपूत सहित कई जातियों को शामिल किया हुआ है। पाली लोकसभा क्षेत्र में सांसद चुने में इस वोट बैंक का भी अहम भूमिका माना जाता है।



किस क्षेत्र में कितने मतदाता

पाली विधानसभा - 2255041
सोजत विधानसभा - 225531
मारवाड़ जंक्शन - 276287
बाली विधानसभा - 309109
सुमेरपुर विधानसभा - 287929
ओसिया विधानसभा - 238839
भोपालगढ़ विधानसभा - 279641
बिलाड़ा विधानसभा - 269431
------------–-------------/
पाली लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता - 2141808
जोधपुर की तीन विधानसभा में मतदाता - 787911
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.