बात करें मेवाड़ की सबसे हॉट सीट राजसमंद पर अभी भाजपा ने पहली लिस्ट में अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया वहीं इसके अलावा डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर भी भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया. देखने वाली बात यह है कि जिस राजसमंद लोकसभा सीट पर पिछले दिनों से भाजपा की ओर से जिन नामों की चर्चा थी उनमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का नाम अब शांत हो गया है. इन दोनों ही केंद्रीय मंत्रियों को राजसमंद लोकसभा सीट से चुनाव ना लड़ा कर उनको उनकी पैतृक सीट से ही चुनाव लड़ाने को भाजपा ने फैसला किया.
अब राजसमंद लोकसभा सीट से दावेदारी कर रहे जिन भाजपा के नेताओं का नाम बचे जयपुर की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी और राजसमंद से विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी के अलावा पूर्व जिला प्रमुख भंवर सिंह पलाड़ा ही बचे हैं. अब देखना होगा कि भाजपा इन तीनों नेताओं में से किस नेता को राजसमंद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने के लिए मैदान में उतारती है.
भाजपा के वर्तमान सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मना कर दिया. जिसके बाद से लेकर इस सीट पर भाजपा के कई नेताओं ने दावेदारी जताई थी लेकिन अब देखना होगा की बचे हुए 3 नामों में से भाजपा किसे टिकट देकर राजसमंद लोकसभा सीट से मैदान में उतारती है क्योंकि यह सबसे दिलचस्प होगा कि भाजपा के अलग-अलग दो गुटों में इस सीट पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को मैदान में उतारने की होड़ लगी हुई है.