ETV Bharat / state

केदारनाथ जा रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, यात्री सुरक्षित - जयपुर

उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग पर राजस्थान के श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में यात्री गंगोत्री-यमुनोत्री के दर्शन करके वापस लौट रहे थे. बस की स्टेयरिंग फ्री होने के कारण उसका आगे का हिस्सा सड़क से बाहर खेत की ओर लटक गया था. बस चालक के समय पर नियंत्रण करने से बड़ा हादसा टल गया.

सड़क हादसे की शिकार बस
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 11:33 PM IST

उत्तरकाशी. उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग पर केदारनाथ से लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मानपुर गांव के पास बस की स्टेयरिंग फ्री होने के कारण उसका आगे का हिस्सा सड़क से बाहर खेत की ओर लटक गया. बस चालक ने किसी तरह वाहन को नियंत्रित किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला. गंगोत्री-यमुनोत्री के दर्शन करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं को दूसरी गाड़ी से केदार धाम भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर बस पूरी तरह से नीचे उतर जाती तो यात्रियों के साथ ही सड़क के नीचे बने मकान में रहने वाले ग्रामीण भी हादसे का शिकार हो सकते थे.

गंगोत्री-यमुनोत्री के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस हुई हादसे का शिकार

जानकारी के अनुसार राजस्थान के गंगानगर के 30 यात्रियों से भरी बस शनिवार दोपहर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग से होते हुए केदारनाथ के लिए जा रही थी. मानपुर गांव के पास अचानक बस की स्टेयरिंग फ्री होने से बस का आगे का हिस्सा सड़क से बाहर दीवार पर लटक गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर बस की स्पीड अधिक होती तो वह सड़क से नीचे खेतों से ग्रामीणों के भवन से जाकर टकरा सकती थी.

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि राजस्थान के सभी यात्री सुरक्षित हैं. यात्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के बाद केदारनाथ यात्रा के लिये जा रहे थे. वहीं यात्रियों के लिए अब दूसरी बस की व्यवस्था की गई है.

उत्तरकाशी. उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग पर केदारनाथ से लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मानपुर गांव के पास बस की स्टेयरिंग फ्री होने के कारण उसका आगे का हिस्सा सड़क से बाहर खेत की ओर लटक गया. बस चालक ने किसी तरह वाहन को नियंत्रित किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला. गंगोत्री-यमुनोत्री के दर्शन करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं को दूसरी गाड़ी से केदार धाम भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर बस पूरी तरह से नीचे उतर जाती तो यात्रियों के साथ ही सड़क के नीचे बने मकान में रहने वाले ग्रामीण भी हादसे का शिकार हो सकते थे.

गंगोत्री-यमुनोत्री के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस हुई हादसे का शिकार

जानकारी के अनुसार राजस्थान के गंगानगर के 30 यात्रियों से भरी बस शनिवार दोपहर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग से होते हुए केदारनाथ के लिए जा रही थी. मानपुर गांव के पास अचानक बस की स्टेयरिंग फ्री होने से बस का आगे का हिस्सा सड़क से बाहर दीवार पर लटक गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर बस की स्पीड अधिक होती तो वह सड़क से नीचे खेतों से ग्रामीणों के भवन से जाकर टकरा सकती थी.

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि राजस्थान के सभी यात्री सुरक्षित हैं. यात्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के बाद केदारनाथ यात्रा के लिये जा रहे थे. वहीं यात्रियों के लिए अब दूसरी बस की व्यवस्था की गई है.

Intro:हेडलाइन- बस दुर्घटना में बाल-बाल बचे राजस्थान के यात्री। नोट- इस खबर की वीडियो और फ़ोटो मेल से भेजी है। उत्तरकाशी। शनिवार दोपहर उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग पर मानपुर गांव के समीप राजस्थान के यात्रियों से भरी बस का स्टेयरिंग फेल होने के कारण बस का आगे का हिस्सा सड़क से बाहर लटक गया। वहीं अगर बस चालक किसी प्रकार बस को नियंत्रित न करता,तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं अब यात्रियों की यात्रा के दूसरी बस की व्यवस्था की जा रही है । प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि अगर पूरी बस बाहर निकल जाती,तो यात्रियों के साथ नीचे बने मकान के ग्रामीणों के साथ भी हादसा हो सकता था।


Body:वीओ-1, जानकारी के अनुसार राजस्थान के 30 यात्रियों से भरी बस शनिवार दोपहर में गंगौत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के बाद उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग से होते हुए केदारनाथ के लिए जा रही थी। तभी मानपुर गांव के पास अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया और बस का आगे का हिस्सा सड़क से बाहर दीवार पर लटक गया। प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि अगर बस की स्पीड अधिक होती तो वह सड़क से नीचे खेतों से ग्रामीणों के भवन में जाकर टकरा सकती थी। जिससे कि बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला।


Conclusion:वीओ-2, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि राजस्थान के सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह यात्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के बाद केदारनाथ यात्रा के लिये जा रहे थे। वहीं यात्रीयों के लिए अब दूसरी बस की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही अभी यात्री मानपुर गांव में ही बस का इंतजार कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.