नगर निगम के पांचवीं बोर्ड की 12वीं साधारण सभा की बैठक 26 फरवरी को होनी है.लेकिन इससे पहले भाजपा शहर संगठन ने प्री बोर्ड मीटिंग आयोजित की गई और यहां बोर्ड बैठक का बायकॉट करने का फैसला लिया.इस बैठक में बीजेपी शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के साथ विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी, नरपत सिंह राजवी, पूर्व विधायक कैलाश वर्मा और सुरेंद्र पारीक भी मौजूद रहे.जबकि बीजेपी के 62 में से 7 पार्षद इस बैठक में नहीं पहुंचे हालांकि उनके बैठक में नहीं पहुंचने का कारण जयपुर से बाहर होना बताया गया.
![Meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2549844_776_7041c356-d7ec-4bde-9839-185572709b5d.png)
दरअसल, नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में शहरी सरकार का साल 2019-20 का सालाना बजट पेश किया जाएगा... इस बार करीब 1870 करोड रुपए का बजट पेश होना है... ये पहला मौका होगा जब बीजेपी से बगावत करने के बाद मेयर बने विष्णु लाटा अपनी अध्यक्षता में बैठक लेंगे...
हालांकि नगर निगम का बजट नियम अनुसार 15 फरवरी तक पास कर उसे 28 फरवरी तक सरकार को भेजना होता है.इस संबंध में नगर निगम ने पहले 7 फरवरी को बोर्ड की बैठक बुलाई थी.और इसी दिन बजट पास होना था. लेकिन मेयर लाटा की तबीयत खराब हो जाने के चलते इस बैठक को स्थगित कर दिया गया था.हालांकि बोर्ड की इस बैठक को मेयर की अनुमति से उपमहापौर की अध्यक्षता में भी कराया जा सकता था.लेकिन विष्णु लाटा ने स्वयं बोर्ड बैठक लेने का फैसला करते हुए ऐसा नहीं होने दिया.
वहीं 26 फरवरी को जब बजट बैठक बुलाई गई है तो इस संबंध में निगम की वित्तीय समिति को भी किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई.ऐसे में बीजेपी पार्षदों ने बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है.
वहीं अब विष्णु लाटा के सामने यह एक बड़ी चुनौती होगी की साधारण सभा की बैठक के लिए 30 सदस्यों का कोरम कैसे पूरा किया जाए.