भरतपुर. जिले में अक्षय तृतीया का पावन अवसर बड़े धूमधाम से मनाया गया. परशुराम जयंती के अवसर पर जिले की ब्राह्मण समाज समिति नगर ने बाइक रैली निकाली. जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
बता दें कि बाइक रैली का शुभारंभ ब्राह्मण धर्मशाला से बस स्टैंड, डीग चुंगी, मोरी बाजार, मुख्य बाजार, जलेबी चौक, इंदिरा सर्किल से होते हुए ब्राह्मण धर्मशाला पहुंची. जहां इसे संपन्न कर दिया गया. समाज की ओर से बाइक रैली को भगवान परशुराम के जयकारों और डीजे के साथ निकाला गया. वहीं, इससे पहले परशुराम धर्मशाला पर हवन यज्ञ और अभिषेक भी किया गया. इस दौरान लोग गजब का उत्साह दिखा.