ETV Bharat / state

चुनाव परिणाम पर बोले अश्क अली टांक, कहा- जनता जनार्दन का फैसला कभी गलत नहीं होता - Ashk Ali tank

लोकसभा चुनाव में हुई हार के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेता चिंतन मनन में डूबे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक का बड़ा बयान सामने आया है.

पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक का चुनाव परिणाम पर बड़ा बयान
author img

By

Published : May 27, 2019, 3:08 PM IST

जयपुर. राजधानी में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस मौक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक भी मौजूद रहे. इस दौरान अश्क अली टांक ने चुनाव परिणाम पर कहा कि जनता जनार्दन होती है और जनता को अधिकार है कि वह अपने मन की करें.

अश्क अली टांक ने कहा कि जनता का फैसला कभी गलत नहीं होता. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के इस्तीफे से जुड़े सवाल पर अश्क अली टांक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने भी अनभिज्ञता जताई है. वैभव गहलोत और अश्क अली टांक ने कहा है कि हार के क्या कारण हैं उसको लेकर पार्टी के भीतर मंथन और चिंतन का दौर चल रहा है.

पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक का चुनाव परिणाम पर बड़ा बयान

पूर्व सांसद अश्क अली टांक से जब सोशल मीडिया में वायरल कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो टांक ने कहा कि अभी उनके सामने यह मामला नहीं आया है.जब उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी की तरह प्रदेश के नेताओं को भी नैतिकता के आधार पर अपने इस्तीफे की पेशकश करनी चाहिए या नहीं इस पर अश्क अली टांक ने कहा कि अभी यह मामला शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर है और मेरे स्तर पर मैं कौन होता हूं जो किसी भी नेता को उनका दायित्व याद दिलवाऊं .हालांकि हार के कारणों का चिंतन विश्लेषण करने के बाद उन्होंने जरूर कही है. बता दें कि इस दौरान वैभव गहलोत भी वहां नजर आए.

जयपुर. राजधानी में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस मौक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक भी मौजूद रहे. इस दौरान अश्क अली टांक ने चुनाव परिणाम पर कहा कि जनता जनार्दन होती है और जनता को अधिकार है कि वह अपने मन की करें.

अश्क अली टांक ने कहा कि जनता का फैसला कभी गलत नहीं होता. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के इस्तीफे से जुड़े सवाल पर अश्क अली टांक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने भी अनभिज्ञता जताई है. वैभव गहलोत और अश्क अली टांक ने कहा है कि हार के क्या कारण हैं उसको लेकर पार्टी के भीतर मंथन और चिंतन का दौर चल रहा है.

पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक का चुनाव परिणाम पर बड़ा बयान

पूर्व सांसद अश्क अली टांक से जब सोशल मीडिया में वायरल कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो टांक ने कहा कि अभी उनके सामने यह मामला नहीं आया है.जब उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी की तरह प्रदेश के नेताओं को भी नैतिकता के आधार पर अपने इस्तीफे की पेशकश करनी चाहिए या नहीं इस पर अश्क अली टांक ने कहा कि अभी यह मामला शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर है और मेरे स्तर पर मैं कौन होता हूं जो किसी भी नेता को उनका दायित्व याद दिलवाऊं .हालांकि हार के कारणों का चिंतन विश्लेषण करने के बाद उन्होंने जरूर कही है. बता दें कि इस दौरान वैभव गहलोत भी वहां नजर आए.

Intro:हार की सुनामी के बाद चिंतन मनन में डूबे प्रदेश कांग्रेस नेता

पूर्व सांसद अश्क अली टाक का बड़ा बयान-जनता जनार्दन का फैसला कभी गलत नहीं होता

जयपुर (इंट्रो एंकर)
लोकसभा चुनाव में हुई हार के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेता चिंतन मनन में डूबे हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक का बड़ा बयान सामने आया है। टाक ने कहा है जनता जनार्दन होती है और जनता को अधिकार है कि वह अपने मन की करें। साथ ही टांक ने यह भी कहा कि जनता का फैसला कभी गलत नहीं होता। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के इस्तीफे से जुड़े सवाल पर अश्क अली टाक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने भी अनभिज्ञता जताई है। वैभव गहलोत और अश्क अली टाक ने कहा है की हार के क्या कारण है उसको लेकर पार्टी के भीतर मंथन और चिंतन का दौर जरूर चल रहा है।


इस्तीफे प्रकरण में बोले टांक-पहले शीर्ष स्तर पर होगा निर्णय

पूर्व सांसद अश्क अली टाक से जब सोशल मीडिया में वायरल कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो टांक ने कहा कि अभी उनके सामने यह प्रकरण नहीं आया है। जब उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी की तरह हैं प्रदेश के नेताओं को भी नैतिकता के आधार पर अपने इस्तीफे की पेशकश करना चाहिए या नहीं तो अश्क अली टाक ने कहा कि अभी यह मामला शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर है और मेरे स्तर पर मैं कौन होता हूं जो किसी भी नेता को उनका दायित्व याद दिलाउ। हालांकि हार के कारणों का चिंतन विश्लेषण करने के बाद उन्होंने जरूर कहीं।

bite-अश्क अली टांक,पूर्व सांसद,कांग्रेस
(Edited vo pkg-congress on har)





Body:bite-अश्क अली टांक,पूर्व सांसद,कांग्रेस
(Edited vo pkg-congress on har)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.