ETV Bharat / state

शहीद नारायण गुर्जर के पार्थिव शरीर के इंतजार में पथराई आंखें...अलाव के सहारे पूरे गांव ने काटी रात - terriorest

जयपुर. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन आतंकी हमले में मेवाड़ के लाल नारायण लाल गुर्जर के पार्थिव शरीर के इंतजार में रात हो गई पर देह घर नहीं पहुंची जिसके चलते पूरे गांव में किसी के घर भी चूल्हा नहीं जला.

देखें फोटो
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 10:53 AM IST

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह तक वीर जवान नारायण लाल गुर्जर का पार्थिक शरीर उनके गांव बिनोल में लाया जाएगा जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. लेकिन आज की रात उनके परिवारजनों और गांव वासियों को काटने मैं शहीद नारायण लाल की हर पल याद दिला रही है

देखें वीडियो

undefined
शोकाकुल परिजन और ग्रामवासी अलाव के पास बैठकर पूरी रात काटी. परिजन इस इंतजार में बैठे रहे की जल्द सुबह हो और वे अपने लाल का चेहरा देख पाएं लेकिन इस रात का हर पल उनके लिए लंबा साबित हुआ.
देखें वीडियो
शुक्रवार शाम को आतंकियों की ओर से पुलवामा में कायरता पूर्ण हमले से शहीद हुए जवानों में राजसमंद जिले के नारायण लाल वीरगति को प्राप्त हुए. जैसे ही नारायण लाल की शहादत की खबर उनके गांव पहुंची तो समूचे गांव में शोक की लहर फैल गई. अब शनिवार को नारायण लाल गुर्जर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
undefined

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह तक वीर जवान नारायण लाल गुर्जर का पार्थिक शरीर उनके गांव बिनोल में लाया जाएगा जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. लेकिन आज की रात उनके परिवारजनों और गांव वासियों को काटने मैं शहीद नारायण लाल की हर पल याद दिला रही है

देखें वीडियो

undefined
शोकाकुल परिजन और ग्रामवासी अलाव के पास बैठकर पूरी रात काटी. परिजन इस इंतजार में बैठे रहे की जल्द सुबह हो और वे अपने लाल का चेहरा देख पाएं लेकिन इस रात का हर पल उनके लिए लंबा साबित हुआ.
देखें वीडियो
शुक्रवार शाम को आतंकियों की ओर से पुलवामा में कायरता पूर्ण हमले से शहीद हुए जवानों में राजसमंद जिले के नारायण लाल वीरगति को प्राप्त हुए. जैसे ही नारायण लाल की शहादत की खबर उनके गांव पहुंची तो समूचे गांव में शोक की लहर फैल गई. अब शनिवार को नारायण लाल गुर्जर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
undefined
Intro:जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मेवाड़ के लाल नारायण लाल गुर्जर की शहादत पर पुरा गांव गम में डूबा है जिसको लेकर आज पूरे गांव में किसी के घर भी चूल्हा नहीं जला वहीं शनिवार सुबह तक वीर जवान नारायण लाल गुर्जर का पार्थिक शरीर उनके गांव बिनोल में लाया जाएगा जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा लेकिन आज की रात उनके परिवारजनों और गांव वासियों को काटने मैं शहीद नारायण लाल की हर पल याद दिला रही है


Body:परिजन और ग्रामवासी अलाव के सहारे बैठकर इस भयंकर रात को काट रहे हैं की जल्द सुबह हो और वे अपने लाल का चेहरा देख पाए लेकिन इस रात का हर पल उनके लिए भयंकर साबित हो रहा है क्योंकि हर पल नारायण लाल की यादों में लिपटी बीते बातें उनको सुनाई दे रही है जिसको लेकर पूरे गांव के लोग जगे हुए हैं आतंकियों द्वारा पुलवामा में कायरता पूर्ण हमले से शहीद हुए जवानों में राजसमंद जिले के नारायण लाल वीरगति को प्राप्त हुए जैसे ही नारायण लाल की शहादत की खबर उनके गांव पहुंची समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गई


Conclusion:शनिवार को नारायण लाल गुर्जर का अंतिम संस्कार किया जाएगा

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.