ETV Bharat / state

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने किया सामान्य चिकित्सालय का किया निरीक्षण

धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे के सामान्य चिकित्सालय का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने औचक निरीक्षण किया. निदेशक ने चिकित्सा विभाग की गतिविधियों सहित कार्यशैली की जांच पड़ताल की.

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने किया सामान्य चिकित्सालय का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 8:48 PM IST

धौलपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ एसके गर्ग गुरुवार को बाड़ी उपखंड पर सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे.

निदेशक ने सभी जनरल वार्डस सहित जांच मशीनों की बारीकी से पड़ताल की. अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था कमजोर पाए जाने पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शिवदयाल मंगल को दिशा निर्देश दिए.

निरक्षण के दौरान डॉ एस.के.गर्ग कागजी दस्तावेजों की महज खानापूर्ति करते दिखाए दिए. अस्पताल में मौजूदा समय की बात की जाए तो अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है.

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने किया सामान्य चिकित्सालय का किया निरीक्षण
शवगृह के फ्रीजर का सामान वर्षों पहले चिकित्सा विभाग द्वारा भेजा गया लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते फ्रीजर का आया हुआ कुछ सामान स्टोर रूम में कबाड़ा बना हुआ है. शेष बचा सामान मोर्चरी के बाहर पड़ा खराब हो रहा है. जिससे डेड बॉडी रखने में खासी परेशानी हो रही है.


वहीं प्रसूताओं के लिए सामान्य चिकित्सालय पर उपचार की माकूल व्यवस्था नहीं है. सामान्य चिकित्सालय पर विशेषज्ञ चिकित्सक होते हुए भी प्रसूताओं के ऑपरेशन नहीं किए जाते हैं.
चिकित्सक प्रसूताओं को दुसरे अस्पताल या निजी क्लीनिक रेफर कर देते है. जबकि अस्पताल पर ब्लड और गायनोक्लोजी के ऑपरेशन सबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है.
इसके अलावा वर्षों पूर्व अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए करीब 5 लाख रुपये का फंड जारी किया गया था लेकिन स्थानीय चिकित्सा विभाग की लापरवाही से सीसीटीवी कैमरे नहीं लग सके.

धौलपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ एसके गर्ग गुरुवार को बाड़ी उपखंड पर सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे.

निदेशक ने सभी जनरल वार्डस सहित जांच मशीनों की बारीकी से पड़ताल की. अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था कमजोर पाए जाने पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शिवदयाल मंगल को दिशा निर्देश दिए.

निरक्षण के दौरान डॉ एस.के.गर्ग कागजी दस्तावेजों की महज खानापूर्ति करते दिखाए दिए. अस्पताल में मौजूदा समय की बात की जाए तो अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है.

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने किया सामान्य चिकित्सालय का किया निरीक्षण
शवगृह के फ्रीजर का सामान वर्षों पहले चिकित्सा विभाग द्वारा भेजा गया लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते फ्रीजर का आया हुआ कुछ सामान स्टोर रूम में कबाड़ा बना हुआ है. शेष बचा सामान मोर्चरी के बाहर पड़ा खराब हो रहा है. जिससे डेड बॉडी रखने में खासी परेशानी हो रही है.


वहीं प्रसूताओं के लिए सामान्य चिकित्सालय पर उपचार की माकूल व्यवस्था नहीं है. सामान्य चिकित्सालय पर विशेषज्ञ चिकित्सक होते हुए भी प्रसूताओं के ऑपरेशन नहीं किए जाते हैं.
चिकित्सक प्रसूताओं को दुसरे अस्पताल या निजी क्लीनिक रेफर कर देते है. जबकि अस्पताल पर ब्लड और गायनोक्लोजी के ऑपरेशन सबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है.
इसके अलावा वर्षों पूर्व अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए करीब 5 लाख रुपये का फंड जारी किया गया था लेकिन स्थानीय चिकित्सा विभाग की लापरवाही से सीसीटीवी कैमरे नहीं लग सके.

Intro:चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने सामान्य चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण,
व्यवस्थाएं सुधारने के लिए निर्देश,

धौलपुर जिले के बाडी कस्बे के सामान्य चिकित्सालय का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने औचक निरीक्षण किया। निदेशक ने चिकित्सा विभाग की गतिविधियों सहित कार्यशैली की जांच पड़ताल की।Body:चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ एस.के.गर्ग आज गुरुवार को बाड़ी उपखंड पर सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे। निदेशक ने जनरल वार्ड,प्रसूति वार्ड,जच्चा-बच्चा वार्ड,ट्रॉमा वार्ड,दवा वितरण केंद्र,स्टोर रूम सहित जांच मशीनों की बारीकी से पड़ताल की। अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था कमजोर पाए जाने पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शिवदयाल मंगल को दिशा निर्देश दिए गए। 
निरीक्षण के दौरान की गई खानापूर्ति-
जयपुर से बाडी़ सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ एस.के.गर्ग निरीक्षण के दौरान महज खानापूर्ति कर कागजी दस्तावेजों की पूर्ति की। अस्पताल की मौजूदा समय की बात की जाए तो व्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। शवगृह के फ्रीजर का सामान वर्षों पहले चिकित्सा विभाग द्वारा भेजा गया लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते फ्रीजर का आया हुआ कुछ सामान स्टोर रूम में कबाड़ा हो रहा है। तथा शेष बचा सामान मोर्चरी के बाहर पड़ा खराब हो रहा है। जिससे इस गर्मी के मौसम में डेड बॉडी रखने में खासी परेशानी होती है। वहीं प्रसूताओं के लिए सामान्य चिकित्सालय पर उपचार की माकूल व्यवस्था नहीं है। सामान्य चिकित्सालय पर विशेषज्ञ गायनी के चिकित्सक होते हुए भी प्रसूताओ के ऑपरेशन नहीं किए जाते हैं। चिकित्सकों द्वारा बाहर या निजी क्लीनिक ऊपर रेफर किया जाता है। जबकि अस्पताल पर ब्लड और गायनी के ऑपरेशन संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। उसके अलावा वर्षों पूर्व अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए करीब 5 लाख रुपये का फंड जारी किया था। लेकिन स्थानीय चिकित्सा विभाग की लापरवाही से सीसीटीवी कैमरे नहीं लग सके।









Conclusion:अतिरिक्त निदेशक डॉ गर्ग ने कहा कि- व्यवस्थाएं लगभग ठीक पाई गई है। जहां खामियां हैं उसे लेकर चिकित्सा प्रभारी को दिशा निर्देश दिए हैं।
Byte-1 अतिरिक्त निदेशक डॉ एसके गर्ग।



Repot
Rajkumar sharma
Badi(Dholpur)।
25-04-2019

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.