कोटा. शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस एरिया के दोस्तपुरा में घर के बाहर खड़ी कार में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. इस कार ने पास में खड़ी दो स्कूटर को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना की सूचना पर जब तक दमकल मौके पर पहुंचती है उससे पहले ही तीनों वाहन जलकर खाक हो गए.
इन वाहनों में लगी आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में ही ये वाहन ढांचा रह गए. घर के बाहर खड़ी बंद कार में अचानक आग लगने पर पुलिस भी संदेह जता रही है. ऐसे में पुलिस इस तथ्य पर भी जांच कर रही है कि किसी ने तो कार में रंजिशवश कार में आग तो नहीं लगा दी है. हालांकि मकान मालिक इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
जानकारी के अनुसार दोस्तपुरा निवासी किशन सिंह ने रात को अपनी गाड़ी घर के बाहर खड़ी की थी. किशन सिंह का कहना है कि वे पूरे परिवार के साथ रात को 12 बजे सो गए थे. जब उनका बेटा रात को 2 बजे उठा तो कार से लपटें उठती हुई देखी. उन्होंने पानी को बुझाने की कोशिश की लेकिन कुछ ही देर में आग बढ़ गई और उसने पास में खड़े दोनों स्कूटर को अपनी चपेट में ले लिया. आग बढ़ती देख मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी. जब तक दमकल मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.