चित्तौड़गढ़. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों प्रदेश में सघन जांच चल रही है. जिसके चलते उदयपुर संभाग में भी पुलिस विभाग चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही है. इसी के चलते उदयपुर संभाग के राशमी थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 34,50,000 रुपये की अवैध नकदी बरामद की है.
बताया जा रहा है कि लोकल स्पेशल एक्ट की कार्रवाई और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है. पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर गणेश जाट निवासी परमेश्वर पूरा के घर में दबिश देकर जमीन में नकदी को बरामद किया.
बता दें कि आरोपी ने नोट केतली और टिफिन में छुपाकर जमीन में दबा रखे थे. जिसके बारे में जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने नकदी जब्त कर आयकर विभाग को मामले की सूचना दी. आपको बता दें कि बीते 1 महीने में चित्तौड़गढ़ जिले में दूसरी बार इतनी बड़ी राशि पकड़ी गई है.