केशवरायपाटन (बूंदी). जिले में लगातार दूसरे दिन भी एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया. बुधवार को मुंबई से आई शंकरपुरा निवासी युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं गुरुवार को केशवरायपाटन उपखंड क्षेत्र का निवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो हो गई है.
युवक के पॉजिटिव आने के बाद गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया. जानकारी के अनुसार 23 साल का युवक गुजरात के अहमदाबाद में ऑनलाइन डिलीवरी बॉय का काम करता था. जो लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से अहमदाबाद में ही फंसा हुआ था. 23 मई को अहमदाबाद से कोटा आई बस में सवार होकर नयाखेड़ा कोटा आ गया. वहां से कोटा-दौसा मेगा हाइवे से गुजरते पत्थरों के ट्रैक्टर में सवार होकर केशवरायपाटन पहुंचा.
पढ़ें- जयपुर सेंट्रल जेल में 5 कैदी कोरोना पॉजिटिव...पुलिस लाइन में भी 3 जवान संक्रमित
जहां चिकित्सकों को जांच के लिए सैंपल देकर घर चला गया. गुरुवार को जांच रिपोर्ट आई जिसमें युवक कोरोना संक्रमित निकला. युवक के संक्रमित निकलते ही उपखंड प्रशासन में हड़कंप मच गया. युवक के घर के समीप सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. वहीं संक्रमित युवक को एम्बुलेंस से कोटा आइसोलेशन वार्ड में पहुंचाया गया. साथ ही युवक के परिजनों को केशवरायपाटन के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया. संक्रमित युवक के घर के समीप जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया. प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है. युवक के पॉजिटिव आने के बाद बस चालक और ट्रैक्टर चालक की भी तलाश की जा रही है. जो युवक को लेकर आए थे.