बूंदी. देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल और गैसं सिलेंडर के दामों को लेकर यूथ कांग्रेस का गुस्सा सड़कों पर नजर आ रहा है. यहां बूंदी जिला कलेक्ट्रेट के बाहर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पेट्रोल डीजल और महंगाई कम करने की मांग की है.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव यश मालवीय ने कहा है कि देश में लगातार केंद्र की सरकार महंगाई करती जा रही है जिससे जनता त्रस्त है. हमारी सरकार में जब पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ करता था तो यही नेता जमकर सरकार को कोसते थे, आज इसी सरकार ने हमसे ज्यादा महंगाई कर पेट्रोल का शतक लगा दिया है और ये सरकार अब महंगाई बढ़ाकर चुप है और जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का नाम चेंज कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया है जिस तरीके से खेल मैदान का नाम चेंज किया गया है उसी तरह नरेंद्र मोदी की सरकार आम जनता के साथ एक घिनौना खेल खेल रही है और महंगाई पर महंगाई करती जा रही है.
वहीं बूंदी यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरीश मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि राजस्थान में यूथ कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार की महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है और नारा दे रही है कि मोदी है तो महंगाई है. राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों में हमारे नेता राहुल गांधी सभा आयोजित कर रहे हैं और लगातार महंगाई को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोला हुआ है.
पढ़ें- पेश की मिसाल: सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने लौटाया लाखों का दहेज, बोले- बहू ही सबसे बड़ा धन
बता दें कि राजस्थान में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश व्यापी आह्वान पर महंगाई को लेकर मोर्चा खोले हुए हैं. पहले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन किया. अब जिला कलेक्ट्रेट के बाहर अपना विरोध दर्ज करवाया है और विरोध के बहाने मोदी सरकार को घेरने की यहां तैयारी है.