ETV Bharat / state

बूंदीः डॅाक्टर को दिखाकर लौट रही महिला की मौत, परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर गलत दवा देने का आरोप

बूंदी में एक महिला निजी चिकित्सक को दिखाकर लौट रही थी, तभी रोडवेज बस में अचानक से उसकी तबीयत खराब हो गई और महिला की मौत हो गई. वहीं परिजन चिकित्सक पर आरोप लगा रहे हैं कि निजी चिकित्सक ने गलत दवाई दी थी, जिस कारण महिला की मौत हुई है.

बूंदी न्यूज, Woman died, महिला की मौत,  Hindoli Police Station
महिला की मौत
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 5:40 PM IST

बूंदी. जिले में एक महिला निजी चिकित्सक को दिखा कर लौट रही थी, तभी उसकी बस में तबीयत बिगड़ गई. वहीं महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने उसे गलत दवाई दी. जिसके कारण महिला की मौत हुई है. परिजनों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर 10 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है.

महिला की मौत

जानकारी के अनुसार हिंडोली थाना इलाके के मारवाड़ा का झोपड़िया निवासी रतनी बाई बूंदी में एक निजी चिकित्सक को दिखाने के लिए आई थी. परिजनों का कहना है कि तब वह पूरी तरह स्वस्थ थी. परिजनों ने महिला को चिकित्सक द्वारा बताई गई दवा को खिलाया. जिसके बाद महिला बूंदी बस स्टैंड से बस में रवाना हो गई. महिला तालाब गांव तक पहुंची जहां से महिला की तबीयत खराब होने लगी और मुंह से झाग आने लगें. महिला की तबीयत खराब होने की सूचना पर बस को रुकवाया गया. महिला को 108 एंबुलेंस के माध्यम से बूंदी अस्पताल लाया गया, जहां पर महिला की मौत हो गई.

यह भी पढे़ं. बूंदी: 3 ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का लोकार्पण, कार्यकर्ताओं ने विधायक को क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

वहीं महिला के साथ उसका 40 दिन का बच्चा भी था. हालांकि, वो बच्चा सुरक्षित है. सूचना मिलने पर हिंडोली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. जहां पर परिजनों ने चिकित्सक द्वारा गलत दवा खिलाने को लेकर मौत का आरोप लगाया है. परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक पर कार्रवाई हो. साथ ही परिजनों को 10 लाख का मुआवजा मिले. तभी परिजन पोस्टमार्टम करवाएंगे.

यह भी पढे़ं. स्पेशल: इस साल 10 प्रतिशत हादसों में आई कमी, पुलिस की जागरुकता और कड़ी सुरक्षा बनी हादसे की कमी

मौत की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने लगे. महिला के परिजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि चिकित्सक पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो. साथ ही परिजनों को 10 लाख का मुआवजा मिले. उसके बाद ही वे शव का पोस्टमार्टम करवाएंगे. पुलिस मृतका के परिजनों की लगातार समझाइश करने का प्रयास कर रही है लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है .

बूंदी. जिले में एक महिला निजी चिकित्सक को दिखा कर लौट रही थी, तभी उसकी बस में तबीयत बिगड़ गई. वहीं महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने उसे गलत दवाई दी. जिसके कारण महिला की मौत हुई है. परिजनों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर 10 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है.

महिला की मौत

जानकारी के अनुसार हिंडोली थाना इलाके के मारवाड़ा का झोपड़िया निवासी रतनी बाई बूंदी में एक निजी चिकित्सक को दिखाने के लिए आई थी. परिजनों का कहना है कि तब वह पूरी तरह स्वस्थ थी. परिजनों ने महिला को चिकित्सक द्वारा बताई गई दवा को खिलाया. जिसके बाद महिला बूंदी बस स्टैंड से बस में रवाना हो गई. महिला तालाब गांव तक पहुंची जहां से महिला की तबीयत खराब होने लगी और मुंह से झाग आने लगें. महिला की तबीयत खराब होने की सूचना पर बस को रुकवाया गया. महिला को 108 एंबुलेंस के माध्यम से बूंदी अस्पताल लाया गया, जहां पर महिला की मौत हो गई.

यह भी पढे़ं. बूंदी: 3 ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का लोकार्पण, कार्यकर्ताओं ने विधायक को क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

वहीं महिला के साथ उसका 40 दिन का बच्चा भी था. हालांकि, वो बच्चा सुरक्षित है. सूचना मिलने पर हिंडोली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. जहां पर परिजनों ने चिकित्सक द्वारा गलत दवा खिलाने को लेकर मौत का आरोप लगाया है. परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक पर कार्रवाई हो. साथ ही परिजनों को 10 लाख का मुआवजा मिले. तभी परिजन पोस्टमार्टम करवाएंगे.

यह भी पढे़ं. स्पेशल: इस साल 10 प्रतिशत हादसों में आई कमी, पुलिस की जागरुकता और कड़ी सुरक्षा बनी हादसे की कमी

मौत की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने लगे. महिला के परिजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि चिकित्सक पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो. साथ ही परिजनों को 10 लाख का मुआवजा मिले. उसके बाद ही वे शव का पोस्टमार्टम करवाएंगे. पुलिस मृतका के परिजनों की लगातार समझाइश करने का प्रयास कर रही है लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है .

Intro:बूंदी में रोडवेज बस में महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है । यहां परिजनों ने चिकित्सक द्वारा गलत तरीके से दवा खिलाए जाने को लेकर मौत का आरोप लगाया है । इसके विरोध के चलते परिवार जनों ने चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की है साथ ही ₹10 लाख का मुआवजा देने की मांग की है यही नहीं कार्रवाई हुई तो तभी उन्होंने पोस्टमार्टम होने की बात की है और पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है। परिजन और प्रशासन के बीच गतिरोध जारी है ।


Body:बूंदी में महिला की रोडवेज बस में तबीयत बिगड़ गई यहां उसे अस्पताल लाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई । महिला मौत के बाद 40 दिन के बच्चे को छोड़ कर चली गई यहां मौजूद महिला के परिजनों ने चिकित्सक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और महिला के परिवार को ₹10 लाख का मुआवजा देने की मांग की है । जानकारी के अनुसार हिंडोली थाना इलाके के मारवाड़ा का झोपड़िया निवासी रतनी बाई बूंदी में चिकित्सक सीएल दाधीच को दिखाने के लिए आई थी तभी यहां पर वह स्वस्थ थी । यहां पर परिजनों को चिकित्सक द्वारा बताई गई दवा को महिला को खिलाया गया था यहां से महिला बूंदी बस स्टैंड से बस में रवाना हुई और जैसे ही तालाब गांव पहुंची तो यहां पर महिला की तबीयत खराब होने लगी और मुंह से झाग आ गए । महिला की तबीयत खराब होने की सूचना पर बस को रुकवाया गया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से महिला को बूंदी अस्पताल लाया गया जहां पर महिला की मौत हो गई । महिला के साथ उसका 40 दिन का बच्चा भी था हालांकि वो बच्चा सुरक्षित है । सूचना मिलने पर हिंडोली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। जहां पर परिजनों ने चिकित्सक द्वारा गलत तरीके से दवा खिलाने को लेकर मौत का आरोप लगाया और पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया । परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक पर कार्रवाई हो और परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा मिले तभी वह पोस्ट मार्टम करवाएंगे ओर शव को उठाएंगे ।


Conclusion:मौत की सूचना पर आसपास के परिजन तथा गांव के लोग एकत्रित हो गए और जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे । जहां उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में साफ तौर से कहा गया है कि चिकित्सक पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो और परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा मिले उसके बाद वह शव का पोस्ट मार्टम करवाएंगे वरना नहीं करवाएंगे । कलेक्ट्रेट मैं परिजनों के बीच गतिरोध चल रहा है लगातार पुलिस समझाइश कर रही है लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है ।

बाईट- गणेश काला , परिजन
बाईट- शौक़ीन चंद , प्रदर्शनकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.