बूंदी. जिले के नैनवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाई-वे 148 डी पर एक वैन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि वैन भी टक्कर के बाद पलट गई, जिसमें सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बुलेंस से नैनवां सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. वैन में सवार दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि नैनवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाई-वे 148 डी पर दियाली गांव के पास शनिवार रात में सड़क हादसा घटित हुआ. दरअसल, हिंडोली की तरफ से आ रही एक वैन की टक्कर से दियाली निवासी युवक रामलाल (35) की मौत हो गई. इसके बाद वैन भी पलटी खा गई, जिससे वैन में सवार देई निवासी राधेश्याम (50), जगमुंडा निवासी मुकेश (30), सोनिया (50) घायल हो गए. मृतक और घायलों को 108 एम्बुलेंस से नैनवां सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने दियाली निवासी रामलाल को मृत घोषित कर दिया और वैन में सवार घायल राधेश्याम और मुकेश को प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
मृतक के भतीजे ने दर्ज करवाई रिपोर्ट : एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर नैनवा थाने से एएसआई राजेन्द्रसिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ही मृतक और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि दियाली निवासी रामलाल खेत से अपने गांव जा रहा था. इस दौरान हिंडोली की तरफ से आ रही वैन ने रामलाल को टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वैन में सवार लोग बूंदी से महिला को दिखाकर अपने गांव जगमुंडा आ रहे थे. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस ने मृतक के भतीजे की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है.