केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन में कोटा-दौसा मेगा हाइवे पर शुक्रवार सुबह अनियंत्रित कार के ड्रेन में पलटने से चार लोग घायल हो गए. वहीं कार में बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर कापरेन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय कापरेन पहुंचाया गया. जहां से सभी घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से कोटा रेफर कर दिया गया.
इस दौरान गंभीर घायलों में महिला पुष्पा बाई ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृतक के शव का एमबीएस चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक हादसा कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर कोडक्या मोड़ के समीप हुआ है. कार सवार सभी लोग कोटा के नांता से राजगढ़ अलवर जा रहे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ है. फिलहाल कापरेन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें: राजसमंद : देवगढ़ के सोपरि बांध में डूबने से यातायात निरीक्षक की मौत
बूंदी के अस्पताल में किसान की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप...
जिला अस्पताल में किसान की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की. अस्पताल के ट्रॉमा गेट के बाहर धरना देकर बैठ गए और मृतक किसान के शव को उठाने से मना कर दिया.
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन परिवार जन प्रशासनिक वार्ता में चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. बाद में परिजन और अस्पताल अधीक्षक के बीच हुई वार्ता में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का ठोस आश्वासन दिया गया, तब जाकर विवाद शांत हुआ.