ETV Bharat / state

बूंदी : भीड़ भरे बाजार में बेकाबू ट्रक का कहर...मां-बेटी को कुचला, बेटी की मौत, कई वाहन भी आए चपेट में - बेकाबू ट्रक ने वाहनों को कुचला

बूंदी के नैनवा कस्बे में बेकाबू ट्रक ने बाजार में कहर बरपा दिया. हादसे में एक मां बेटी ट्रक की चपेट में आ गए. बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के विरोध में कस्बा बंद रहा. आक्रोशित लोगों ने त्वरित कार्रवाई और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है. हालांकि पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

bundi latest hindi news, bundi road accident, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
बूंदी में बेकाबू ट्रक ने लोगों और वाहनों को कुचला
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 7:49 PM IST

बूंदी. जिले के नैनवा कस्बे के बाजार में बेकाबू ट्रक ने कई राहगीरों और वाहनों को चपेट में ले लिया. शुक्रवार देर शाम अचानक तेज रफ्तार से भीड़-भाड़ वाले इलाके में घुसा बेकाबू ट्रक राहगीरों और वाहनों को कुचलते हुए निकल गया. इस दहलाने वाली घटना से हर कोई सहम गया. इलाके में चींख-पुकार मच गई.

बूंदी में बेकाबू ट्रक ने लोगों और वाहनों को कुचला

बता दें कि इस हादसे में वहां से गुजर रहीं मां-बेटी ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गई. जिसमें 16 साल की प्रियल जैन की मौत हो गई. बेकाबू ट्रक आखिर एक मकान को टक्कर मारते हुए रुका. गनीमत ये रही कि उस समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था.

bundi latest hindi news, bundi road accident, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
बाइकों को भी कुचला

हादसे की सूचना पर मौके पर नैनवा थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और लड़की के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

बता दें कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में करीब एक दर्जन बाइक, 3 कार क्षतिग्रस्त हो गई. नैनवा थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि कुछ देर बाद ही नैनवा थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार से ट्रक निकलता हुआ नजर आ रहा है.

घटना के विरोध में नैनवा कस्बा रहा बंद, पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने पर धरने पर बैठे नैनवा कस्बा वासी

नैनवा बाजार में देर रात घटना के बाद नैनवा के बाजार घटना के विरोध में बंद रहे. यहां सभी व्यापारिक संगठन सामाजिक संगठनों ने एक बैठक का आयोजन कर बूंदी जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया. यहां नैनवा के बाजारों में व्यापारी प्रदर्शन करते हुए नैनवा उपखंड कार्यालय पहुंचे. जहां पर पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन नैनवा उपखंड अधिकारी को सौंपा गया.

कस्बे वासियों ने ज्ञापन के जरिए शहर में तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की.

bundi latest hindi news, bundi road accident, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
बेकाबू ट्रक की चपेट में कार

वहीं आक्रोशित कस्बेवासी उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरने पर भी बैठे और करीब 2 घंटे तक प्रदर्शन किया. बाद अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ. नैनवा थाना पुलिस ने मृतका प्रियल जैन का शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

बूंदी. जिले के नैनवा कस्बे के बाजार में बेकाबू ट्रक ने कई राहगीरों और वाहनों को चपेट में ले लिया. शुक्रवार देर शाम अचानक तेज रफ्तार से भीड़-भाड़ वाले इलाके में घुसा बेकाबू ट्रक राहगीरों और वाहनों को कुचलते हुए निकल गया. इस दहलाने वाली घटना से हर कोई सहम गया. इलाके में चींख-पुकार मच गई.

बूंदी में बेकाबू ट्रक ने लोगों और वाहनों को कुचला

बता दें कि इस हादसे में वहां से गुजर रहीं मां-बेटी ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गई. जिसमें 16 साल की प्रियल जैन की मौत हो गई. बेकाबू ट्रक आखिर एक मकान को टक्कर मारते हुए रुका. गनीमत ये रही कि उस समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था.

bundi latest hindi news, bundi road accident, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
बाइकों को भी कुचला

हादसे की सूचना पर मौके पर नैनवा थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और लड़की के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

बता दें कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में करीब एक दर्जन बाइक, 3 कार क्षतिग्रस्त हो गई. नैनवा थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि कुछ देर बाद ही नैनवा थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार से ट्रक निकलता हुआ नजर आ रहा है.

घटना के विरोध में नैनवा कस्बा रहा बंद, पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने पर धरने पर बैठे नैनवा कस्बा वासी

नैनवा बाजार में देर रात घटना के बाद नैनवा के बाजार घटना के विरोध में बंद रहे. यहां सभी व्यापारिक संगठन सामाजिक संगठनों ने एक बैठक का आयोजन कर बूंदी जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया. यहां नैनवा के बाजारों में व्यापारी प्रदर्शन करते हुए नैनवा उपखंड कार्यालय पहुंचे. जहां पर पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन नैनवा उपखंड अधिकारी को सौंपा गया.

कस्बे वासियों ने ज्ञापन के जरिए शहर में तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की.

bundi latest hindi news, bundi road accident, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
बेकाबू ट्रक की चपेट में कार

वहीं आक्रोशित कस्बेवासी उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरने पर भी बैठे और करीब 2 घंटे तक प्रदर्शन किया. बाद अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ. नैनवा थाना पुलिस ने मृतका प्रियल जैन का शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.