बूंदी. शहर में दो युवकों द्वारा बुजुर्ग के साथ ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर सदर थाना और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित बुजुर्ग से बातचीत कर मामले की रिपोर्ट ली है और इलाके में नाकाबंदी करवाई.
जानकारी के अनुसार असतोली गांव निवासी रामनारायण गुर्जर लंका गेट रोड स्थित एक बैंक में पैसे निकालकर बाहर खड़ा हुआ था. तभी दोनों बदमाश युवक आए और उसे बातचीत कर गांव में छोड़ने की बात कहने लगे और बुजुर्गों को बाइक में बैठा लिया.
गांव के रास्ते पर जाने लगे तभी सिलोर रोड के यहां पर युवकों ने बाइक को रोक दिया और पेड़ के नीचे बुजुर्गों से बातचीत करने लगे और युवकों ने बड़े ही शातिर अंदाज से बुजुर्ग के कानों में सोने की मुर्कीया को खुलवाया और बुजुर्गों से हजार रुपये उन लोगों ने ले लिए और सोने की मुर्की को लेने के बदले में बुजुर्ग को नकली नोटों की गड्डी थमा दी और दोनों युवक वहां से फरार हो गए.
पढ़ेंः व्यवसायिक क्षेत्र होने के चलते काम हुआ धीमा, अब 2 से 3 महीने में चांदपोल हो जाएगा Smart : सीईओ
जब बुजुर्ग ठगी का पता लगा तो बुजुर्ग ने आसपास के लोगों को कहा और आसपास के लोगों की सूचना पर कोतवाली और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित के बयान लेकर घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने पीड़ित के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी भी करवा दी गई है.