केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन स्थित बूंदी रोड पर मंगलवार रात को ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक पहली मौत बूंदी रोड फाटक और रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार रात दस बजे हुई. जिसमें माना जा रहा है कि मृतक ट्रेन से गिरा होगा. मृतक के पास कोई आईडी प्रूफ नहीं होने से शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
मंगलवार देर रात करीब एक बजे बूंदी रोड फाटक पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. गेटमैन की सूचना पर केशवरायपाटन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. जिसमें मृतक की शिनाख्त थाना क्षेत्र के लाडपुर निवासी अरविंद मेघवाल आयु 26 वर्ष के रूप में हुई है.
पढ़ें- गुटबाजी कांग्रेस में नहीं भाजपा में है...हम चाहते तो दूसरा वोट भी होता रिजेक्ट : महेश जोशी
सूत्रों के मुताबिक मृतक के पास से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें प्रेम प्रसंग का जिक्र किया गया है. इस मामले को लेकर केशवरायपाटन सीआई लखनलाल मीणा से भी बात की गई, तो उन्होंने सुसाइड नोट को लेकर इनकार किया है. फिलहाल मृतक अरविंद के शव का राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं दूसरे मृतक की शव का शिनाख्त करने में पुलिस जुटी है.