बूंदी. शहर के दो मोबाइल व्यवसायियों के बीच आज जमकर झगड़ा हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि दो गुटों में किसी बात को लेकर दुकानदार सड़क पर ही मारपीट कर रहे हैं. कुछ लोग इसमें डंडा लेकर एक पक्ष को मारते भी नजर आ रहे हैं. साथ ही एक दूसरे की दुकान के सामान भी बाहर फेंक रहे हैं.
यह पूरा झगड़ा एक ग्राहक को लेकर ही शुरू हुआ था जिसके बाद में दो मोबाइल व्यवसायी और उनके कर्मचारी भी झगड़ पड़े. इसमें दो मोबाइल व्यवसायी घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआऱ दर्ज कर ली है.
पढ़ें: डूंगरपुर: स्कूल में पेड़ से लटका मिला शव, तहकीकात में जुटी पुलिस
घटना शुक्रवार दोपहर शहर के खाईलैंड बाजार की है. जिसमें मोबाइल बीच किसी ग्राहक को लेकर विवाद शुरू हो गया. यह विवाद पहले कहासुनी तक ही सीमित था लेकिन बाद में मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्षों के 2 लोग घायल हो गए हैं.
घायल जक्की व हर्षित को अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है
सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची थी. दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है जिस पर क्रॉस केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों दुकानदारों के बीच कभी ग्राहकों के बाइक खड़ी कर देने को लेकर या फिर एक दूसरे के ग्राहक को बरगलाने को लेकर पहले से ही अदावत चल रही है. कई बार दोनों के बीच सामान्य कहासुनी हुई है, लेकिन इस बार मामला मारपीट तक पहुंच गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो पक्ष के कुछ लोग आपस में ही झगड़ते हुए और सड़क पर ही एक दूसरे से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.