केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन में थोक व्यापारी और उसकी बेटी की जयपुर में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण ने मोर्चा संभाला और बाजार बंद करवाए गए. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
जानकारी के मुताबिक शहर निवासी नामचीन थोक व्यापारी बीते तीन दिन पहले अपनी विवाहित पुत्री को लेकर जयपुर दिखाने गया था. व्यापारी की पुत्री बीते दिनों ही मुंबई से केशवरायपाटन आई थी. जयपुर में दोनों की कोरोना जांच की गई, जो मंगलवार को पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई.
इस पर स्थानीय प्रशासन ने सभी परिजनों को घर में ही क्वॉरेंटाइन कर सैंपल लिए. साथ ही पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाया गया. फिलहाल दोनों पॉजिटिव केसों को जयपुर के ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं प्रशासन पॉजिटिव आए दोनों केसों के सम्पर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगाल रही है.
अधेड़ ने बताया कि वह जयपुर तक निजी वाहन से गया. जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली. वहीं पूरे इलाके को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. साथ ही मौके पर 32 लोगों के सैंपल भी लिए गए.
पढ़ेंः पंचायत सहायकों ने PCC सचिव को सौंपा ज्ञापन, नियमित करने की कर रहे है मांग
बीते दिनों ही हुई थी पुत्र की शादी-
गौरतलब है कि पॉजिटिव व्यापारी के पुत्र की बीते दिनों ही शहर में शादी हुई थी. उसी में शामिल होने को अधेड़ की पुत्री मुंबई से आई थी. शादी के बाद युवती को खासी, जुखाम और सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. जिसे लेकर अधेड़ पिता जयपुर दिखाने गए थे. फिलहाल प्रशासन शादी समारोह में शामिल हुए लोगों की भी हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है.