बूंदी. जिले के देवपुरा इलाके में दो बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका बूंदी के ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार सदर थाना इलाके के धनातरी गांव निवासी सुखपाल गुर्जर कृषि कार्य से घर से बूंदी आया था और वापस घर लौट रहा था. तभी देवपुरा पेट्रोल पंप के सामने से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते युवक सुखपाल की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ेंः अजमेरः कायड़ चौराहे पर युवक की चाकू मारकर की हत्या, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे करके जिला अस्पताल युवक को पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है. सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
वहीं यह पूरा हादसा सड़क पर हो रहे गड्ढे के कारण हुआ, क्योंकि सामने से तेज गति में बाइक सवार आ रही थी और गड्ढे में जाने के बाद बाइक का संतुलन बिगड़ा और तेज गति में सुखपाल की बाइक को कुचल दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
पढ़ें. इम्तिहान का पूरा ज्ञान' में पूर्व DGP ने छात्रों को दिए अव्वल आने के टिप्स
फिलहाल शहर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं इस हादसे के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सदर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.