केशवरायपाटन (बूंदी). बरसात के मौसम से पहले भूमाफिया का रुख चम्बल नदी से बजरी खनन की ओर बढ़ रहा है. बजरी माफिया पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य की टीम ने पूरी तरह कमर कस रखी है. इसी दौरान पुलिस ने सोमवार की रात बसवाड़ा गांव में चंबल नदी से बजरी परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया है.
बजरी माफिया पर लगाम लगाने के लिए चंबल घड़ियाल अभयारण्य की टीम, क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्र गुर्जर और सहायक वनपाल सुमित कनोजिया की अगुवाई में बेधड़क कार्रवाई को अंजाम दे रही है. क्षेत्र से होकर गुजर रही चंबल नदी में अवैध बजरी के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए चम्बल घड़ियाल अभयारण्य की टीम क्षेत्र में गश्त लगा रही है. बजरी माफिया चंबल नदी से बजरी परिवहन के नए-नए हथकंडे बनाने में जुटे हुए हैं, लेकिन उनके सभी हथकंडे फेल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें. बूंदी: रिश्वतखोर चिकित्सक को ACB ने किया कोर्ट में पेश, 22 जून तक जेल
फिलहाल, कई इलाकों में बजरी का दोहन चोरी छिपे राजनीतिक संरक्षता के चलते हो रहा है. बजरी खनन पर वन विभाग की कार्रवाई होते ही बजरी माफिया में हडकंप मच गया. वहीं, वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को जब्त कर वन विभाग की टीम रोटेदा चौकी पर रखा है.