बूंदी. 'मेरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ढूंढ कर लाओ साहब', 5 वर्ष के मासूम को गोद में लेकर पुलिस अधीक्षक के पास शुक्रवार को मृतक किसान की पत्नी गुहार लगाने पहुंची थी. अपने 5 वर्षीय बच्चे को गोद में लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की उम्मीद लेकर मिलने आई मृतक घनश्याम मीणा की 28 वर्षीय विधवा पत्नी अन्तिमा मीणा ने आंखों में आंसू व रुआंसे गले से जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ढूंढ कर दो साहब.
मृतक की पत्नी अन्तिमा ने बताया कि 10 माह पहले उनके पति घनश्याम मीणा ने नया स्वराज ट्रैक्टर फाइनेंस कर खरीदा था. उस वक्त वो और उनका परिवार काफी खुश थे, लेकिन कुछ दिन बाद कुछ लोग 21 हजार रुपये प्रतिमाह में ट्रैक्टर किराए पर लगाकर काम देने का हवाला देकर घनश्याम को अपने साथ काम की लिखा-पढ़ी करने के नाम पर कार में जयपुर बिठाकर ले गए थे. उन आरोपियों में से एक ने स्वयं को ड्राइवर बताकर ट्रैक्टर चलाकर ले गया.
पढ़ें : सहायक वनपाल ने रेंजर से मांगी एक लाख रुपए रिश्वत, एसीबी ने दर्ज किया मामला
अन्तिमा ने बताया कि जयपुर ले जाकर उनके पति के साथ मारपीट की गई और भगा दिया गया, साथ ही ट्रैक्टर ले जाने वाले ड्राइवर का आज तक भी पता नहीं चला और न पुलिस आरोपियों से ट्रैक्टर बरामद कर जब्त कर पाई. इसके चलते मुझे और मेरे ससुर को मेरे पति द्वारा फाइनेंस कर क्रय किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली के 11-12 लाख रुपये का मूल मय ब्याज कर्ज हो गया है. इससे हम भी आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हैं. मेरे पति मेरे ससुर के इकलौते पुत्र थे. अब घर में कमाने वाला भी कोई नहीं है. वृद्ध पिता महावीर मीणा कुछ कहते, इससे पहले अपने बुढ़ापे के एक मात्र सहारे युवा पुत्र को याद करते उनकी रुलाई फूट पड़ी, जिन्हें ग्रामीणों ने संभाला.
ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं मिलने से किसान ने कर ली थी आत्महत्या : 10 माह पूर्व हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की वारदात में रायथल पुलिस द्वारा ट्रैक्टर बरामदगी नहीं होने से परेशान रजवास ग्राम निवासी घनश्याम मीणा ने गत 15 नवम्बर रात को आत्महत्या कर ली थी. किसान घनश्याम पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद नहीं करने से काफी आहत था व अवसाद में चल रहा था. जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली थी.
कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने थाने के बाहर आमरण अनशन की दी चेतावनी : मृतक की पत्नी अन्तिमा व पिता महावीर सहित पूरे परिवार ने ज्ञापन में स्पष्ट लिखा और कहा है कि परेशान हो चुके परिवार को 15 दिन में अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं मिली तो पूरा परिवार रायथल थाने के बाहर आमरण अनशन पर बैठेगा और उनके साथ न्याय की इस लड़ाई में भैरूपुरा ओझा पंचायत के ही युवानेता रुपेश शर्मा व केशोरायपाटन प.स. के पूर्व प्रधान प्रशांत मीणा भी आमरण अनशन पर साथ बैठेंगे.
शीघ्र कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया : जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार ने आहत परिवार की व्यथा सुनकर पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को राहत व न्याय दिलवाने के लिए आश्वस्त किया है.