ETV Bharat / state

बूंदी: आग लगने से किसानों में मचा कोहराम, सिलोर में फसल के साथ ट्रैक्टर जलकर हुआ राख - Wheat fire

बूंदी में खेतों में आग लगने से किसानों में कोहराम मचा हुआ है. यहां सिलोर गांव में लगी आग में एक ट्रैक्टर जलकर राख हो गया. किसानों की खड़ी फसल आग की चपेट में आने से किसानों की कई बीघा फसलों का नुकसान भी यहां उठाना पड़ा है. किसानों ने सरकार से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.

बूंदी न्यूज  गेहूं के खेत में लगी आग  खेत में लगी आग  आग  fire  Farm fire  Wheat fire  Bundi News
आग लगने से किसानों में मचा कोहराम
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 9:29 PM IST

बूंदी. सिलोर गांव के निकट गेहूं की डंठल से भूसा बनाते समय ट्रैक्टर में आग लगने का मामला सामने आया है. यहां दोपहर के समय किसान सत्यनारायण गुर्जर और अन्य किसान ट्रैक्टर के सहारे भूसा बना रहे थे, तभी अचानक से खेत में आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे खेत में विकराल रूप धारण करती हुई चली गई. आसपास के कई बीघा डंठल सहित 50 बीघा खड़े गेहूं जलकर राख हो गए.

आग की सूचना पर सदर थाना पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. ग्रामीणों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक किसान का ट्रैक्टर पूरी तरह से आग के हवाले हो चुका था. मौके पर आग लगने के साथ ही किसानों की ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं आग का विकराल रूप इस कदर था कि दूर-दूर तक आग की लपटें आसमान में धुएं के साथ दिखाई दे रही थी और किसानों की चिल्लाहट सुनाई दे रही थी. लगातार आग लगने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में किसानों ने आग लगने के साथ ही हुए नुकसान की भरपाई करने की भी मांग की है.

यह भी पढ़ें: जब आग की लपटों में फंसे 'नागराज'

उधर, बूंदी के खटकड़, केशवरायपाटन, नैनवां और डाबी इलाके में भी किसानों के खेतों में इसी तरह आग लगने के मामले सामने आए हैं. वहीं किसानों की नाराजगी समय पर दमकलों के नहीं पहुंचने पर भी देखी जा रही है. हालांकि, केशोरायपाटन और दोईखेड़ा जहां सबसे ज्यादा आग लगती है. वहां पर प्रशासन ने एक-एक दमकल की व्यवस्था करवाई है. ताकि आग लगने के तुरंत बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की जा सके. लेकिन अन्य जगहों पर दमकल की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते किसानों की फसलें ही जलकर राख हो रही हैं.

बूंदी. सिलोर गांव के निकट गेहूं की डंठल से भूसा बनाते समय ट्रैक्टर में आग लगने का मामला सामने आया है. यहां दोपहर के समय किसान सत्यनारायण गुर्जर और अन्य किसान ट्रैक्टर के सहारे भूसा बना रहे थे, तभी अचानक से खेत में आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे खेत में विकराल रूप धारण करती हुई चली गई. आसपास के कई बीघा डंठल सहित 50 बीघा खड़े गेहूं जलकर राख हो गए.

आग की सूचना पर सदर थाना पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. ग्रामीणों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक किसान का ट्रैक्टर पूरी तरह से आग के हवाले हो चुका था. मौके पर आग लगने के साथ ही किसानों की ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं आग का विकराल रूप इस कदर था कि दूर-दूर तक आग की लपटें आसमान में धुएं के साथ दिखाई दे रही थी और किसानों की चिल्लाहट सुनाई दे रही थी. लगातार आग लगने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में किसानों ने आग लगने के साथ ही हुए नुकसान की भरपाई करने की भी मांग की है.

यह भी पढ़ें: जब आग की लपटों में फंसे 'नागराज'

उधर, बूंदी के खटकड़, केशवरायपाटन, नैनवां और डाबी इलाके में भी किसानों के खेतों में इसी तरह आग लगने के मामले सामने आए हैं. वहीं किसानों की नाराजगी समय पर दमकलों के नहीं पहुंचने पर भी देखी जा रही है. हालांकि, केशोरायपाटन और दोईखेड़ा जहां सबसे ज्यादा आग लगती है. वहां पर प्रशासन ने एक-एक दमकल की व्यवस्था करवाई है. ताकि आग लगने के तुरंत बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की जा सके. लेकिन अन्य जगहों पर दमकल की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते किसानों की फसलें ही जलकर राख हो रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.