बूंदी. जिले में बच्चों को पोलियो मुक्त रखने के लिए रविवार से 3 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई. इसका शुभारम्भ जिला चिकित्सालय में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया. दरअसल, पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिला मुख्यालय के जच्चा बच्चा वार्ड में पीएमओ डॉ. प्रभाकर विजय, रोटरी अध्यक्ष घनश्याम जोशी और जिला प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने दो बूंद दवा पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर शहरी पल्स पोलियो प्रभारी गोविंद गुप्ता, नर्सिंग ऑफिसर राजेंद्र परिहार, सचिव इदरीश बोहरा प्रोजेक्ट डायरेक्टर महेश पाटौदी, केसी वर्मा, सिद्धार्थ माथुर, ध्रुव व्यास, विश्वनाथ श्रृंगी, महेन्द्र जैन, बलभद्र सिंह, नर्सिंग स्टाफ युवराज, अरुणा वैष्णव आदि मौजूद रहे.
741 बूथों पर 187611 बच्चों को दी जाएंगी पोलियो की खुराक : वहीं, सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर ने ग्रामीण क्षेत्र में जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का विधिवत शुभारम्भ किया. इस दौरान डॉ. सामर ने बताया कि जिले में आयोजित पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को बूथवार व सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी. अभियान के अंतर्गत नवजात शिशु से लेकर 5 साल तक के करीब 187611 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें - आंगनवाड़ी सहायिका ने नौनिहालों को घर-घर जाकर पिलाई प्लस पोलियो की खुराक
वहीं, जिले में पोलियो खुराक पिलाने के लिए 741 बूथ बनाए गए हैं. अभियान में टीकाकरण के लिए 2964 वैक्सीनेटर व 151 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं. साथ ही 13 मोबाइल टीम व 14 ट्रांजिट टीम का गठन किया गया है. सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर ने जिले के पोलियो बूथों का निरीक्षण कर चतरगंज, बासनी व अन्य बूथों पर जाकर नन्हें मुन्नों को पोलियो ड्रॉप पिलाई.
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत पहले दिन बूंदी शहर में 17489 बच्चों में से 13216 को पोलियो की दवा पिलाई गई. वहीं, तीन दिन तक अभियान के दौरान 100 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाएगी. डॉ. सामर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत पहले दिन बूंदी शहर में 17489 बच्चों में से 13216 को पोलियो की दवा पिलाई गई. वही तीन दिन तक अभियान के दौरान 100 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाएगी.