केशवरायपाटन (बूंदी). केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के लाखेरी उपखण्ड मुख्यालय पर बूंदी रोड पर स्थित महाराजा मूलसिंह डिग्री कॉलेज में बीती रात चोरी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कॉलेज में द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि आरोपी ने कार्यालय की खिड़की से प्रवेश कर कार्यालय में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ 15 से 20 हजार रुपए चोरी कर लिए थे.
वारदात के बाद कॉलेज प्रशासन की ओर से मामले की जानकारी थाने में दी गई. पुलिस के मुताबिक महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र राहुल बैरवा शुक्रवार को कॉलेज का समय समाप्त होने तक महाविद्यालय में ही मौजूद था. वहीं जब छात्र रात को घर नहीं पहुंचा तो सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी चर्चा हो रही थी. शनिवार सुबह जब महाविद्यालय में चोरी का मामला सामने आने पर संदेह आधार पर छात्र से पुलिस ने पूछताछ की तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ.
पढ़ें- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहुंचे शाहपुरा, गौशाला के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
चोरी की जानकारी शनिवार सुबह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मोहनलाल को मिली. जब वह सुबह महाविद्यालय पहुंचा तो लॉकर खुला हुआ था. जिसके बाद उसने वारदात की जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी.