ETV Bharat / state

बूंदी के केशवरायपाटन में कोरोना को लेकर देवताओं की शरण में ग्रामीण - बूंदी की खबर

कोरोना वायरस को लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक जहा हरकत में आया हुआ है. जिसके बाद सभी इलाको में धारा 144 लगाई गई है. वहीं ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना को गांव में आने से रोकने के लिए टोने टोटके करते नजर आ रहे है.

देवताओं की शरण मे ग्रामीण, Villagers in the shelter of Gods
कोरोना को लेकर देवताओं की शरण मे ग्रामीण
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 6:48 PM IST

केशवरायपाटन(बूंदी). दुनिया कोरोना के कहर से हाई अलर्ट पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जनता कर्फ्यू लगाया गया. इसी के साथ ही अब इस भयंकर महामारी से आमजन को बचाने के लिए जहा प्रशासन विज्ञान के जरिये पूरी तरह मुस्तेदी दिखा रहा है.

कोरोना को लेकर देवताओं की शरण मे ग्रामीण

बूंदी जिले के केशवरायपाटन क्षेत्र में सोमवार को मालिकपुरा गांव के ग्रामीणों ने महामारी को गांव में घुसने से रोकने के लिए सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के पश्चात अग्नि की ज्योत को गांव में घुमाया गया.

पढ़ेंः बूंदीवासियों को नहीं है कोरोना का खौफ, लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर घूमते नजर आए लोग, दुकानें भी खुलीं

इस दौरान गांव के दर्जनों युवा देवी देवताओं के जयकारे लगाते और झालरों को बजाते हुए चल रहे थे. ज्योत गांव के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी. जैसे जैसे ज्योत गांव में आगे बढ़ती जाती लोग घरों से बाहर निकल ज्योत में घी डालते नजर आए. गांवों के बुजुर्ग ग्रामीणो का मानना है कि दिव्य ज्योती गांव में घुमाने से हर बला टल जाती है.

केशवरायपाटन(बूंदी). दुनिया कोरोना के कहर से हाई अलर्ट पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जनता कर्फ्यू लगाया गया. इसी के साथ ही अब इस भयंकर महामारी से आमजन को बचाने के लिए जहा प्रशासन विज्ञान के जरिये पूरी तरह मुस्तेदी दिखा रहा है.

कोरोना को लेकर देवताओं की शरण मे ग्रामीण

बूंदी जिले के केशवरायपाटन क्षेत्र में सोमवार को मालिकपुरा गांव के ग्रामीणों ने महामारी को गांव में घुसने से रोकने के लिए सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के पश्चात अग्नि की ज्योत को गांव में घुमाया गया.

पढ़ेंः बूंदीवासियों को नहीं है कोरोना का खौफ, लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर घूमते नजर आए लोग, दुकानें भी खुलीं

इस दौरान गांव के दर्जनों युवा देवी देवताओं के जयकारे लगाते और झालरों को बजाते हुए चल रहे थे. ज्योत गांव के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी. जैसे जैसे ज्योत गांव में आगे बढ़ती जाती लोग घरों से बाहर निकल ज्योत में घी डालते नजर आए. गांवों के बुजुर्ग ग्रामीणो का मानना है कि दिव्य ज्योती गांव में घुमाने से हर बला टल जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.