बूंदी. शहर में इन दिनों आवारा सांडों का जमावड़ा लगा हुआ नजर आता है. ये आवारा सांड लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहे हैं. रविवार को बूंदी शहर के आजाद पार्क से लेकर रघुवीर भवन चौराहे तक आवारा सांड नजर आते हैं. यहां से गुजरने वाले लोगों पर कई बार तो यह आवारा सांड हमला करने से भी नहीं चूकते हैं. इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सांड आतंक मचाते हुए दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से सांड बिच सड़क पर लड़ रहे है और आपपास के दुकानदार जोर-जोर से लाठी के सहारे उन्हें शांत करते दिख रहे हैं. इसी बीच दोनों सांड बाइकों को कुचलना शुरू कर देते हैं और एक-एक कर करीब आधा दर्जन बाइकों को कुचलते हुए गिर जाते है. सांडों का हंगामा देख आसपास के दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर लिया और लाठियों से दोनों सांडों को छुड़वाया.
पूरे वीडियो में शहर के दुकानदार सांडों पर जमकर लाठियों से वार कर खुद की जान बचाने में लगे हुए हैं. लेकिन इसके बाद आसपास के लोगों ने जमकर उनपर लाठियां बरसाई. दुकानदार कमल सखूजा ने बताया कि आए दिन इसी तरह से सांड लड़ते रहते हैं लेकिन बूंदी नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं है थोड़ी सी भी चूक हमारे लिए घातक हो सकती है.
ये भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर खाचरियावास का पलटवार, कहा- पूनिया आमेर में करवा लें मध्यावधि चुनाव
लोगों ने जिला कलेक्टर से भी मामले को लेकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि बूंदी शहर में लंबे समय से शहर के लोग और स्थानीय दुकानदार इन आवारा मवेशियों और सांडों को सड़क से हटाने की मांग कर रहे हैं. कई बार बड़े हादसे भी होते हैं लेकिन अभी तक प्रशासन इसके लिए कोई उचित कार्रवाई नहीं करता है.