बूंदी. प्रदेश में आसमान से आग बरस रही है. बूंदी में भी तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच चुका है. जिससे लोग झुलसने में लगे हैं. वहीं झुलसती गर्मी में प्रशासन ने भी शहर की सड़कों पर करीब 20 हजार लीटर पानी का छिड़काव करवाया है और आमजन को राहत देने की कोशिश की है. वहीं सड़कों पर गर्मी के थपेड़ों ने लोगों को घर में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दे रहा है. इस सीजन में पहली बार 50 डिग्री का तापमान पहुंचा है.
नगर परिषद ने शहर केएन सिंह चौराहा, कोटा रोड, अहिंसा सर्किल, बस स्टैंड, अस्पताल, जिला कलेक्ट्रेट, सर्किट हाउस सहित कई दर्जनभर इलाकों में पानी का छिड़काव करवाकर आमजन को राहत देने की कोशिश की. पिछले 3 दिनों से शहर में तापमान की बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को तो पासा 50 डिग्री के पार पहुंच गया. जिससे लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा. शहर की सड़कों पर आसमान से मानों आग सी बरस रही है.
वहीं आमजन का भी गर्मी से हाल बुरा है. वह गर्मी से बचाव के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. साथ में शीतल पेय का सहारा ले रहे है. शीतल पेय की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. जहां पर लोग गर्मी से बचाव कर रहे हैं. वहीं तापमापी यंत्र में बूंदी शहर के बीचों बीच तापमान मापा गया तो तापमापी यंत्र में करीब 50 डिग्री से बाहर का तापमान बताया गया. जो कि आग बरसा देने वाला था. इसको लेकर प्रशासन ने आदेश जारी कर शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया और आमजन को राहत देने की कोशिश की. जहां पर पानी का छिड़काव होने के साथ ही शहर की सड़कों में कुछ ही देर में पानी गर्मी से सन की तरह उड़ गया.
पढ़ें- हनुमानगढ़ में आसमान से बरस रही आग...पारा 48 डिग्री पार
शहर में सूर्य देव का रूद्र रूप भी देखा जा रहा है. छोटीकाशी बूंदी मानव भट्टे के समान तप रही हैं. यहां पर निजी तापमान में यंत्रों में सुबह से ही 48 डिग्री और 50 डिग्री का तापमान दिखाई दे रहा है. आसमान से बरसते इन अंगारों ने लोगों को पसीने पसीने कर दिया है. कूलर और पंखों के हवा के बीच भी अपना मुश्किल हो रहा है. सड़कों पर डामर पिघलता हुआ दिख रहा है. कार चालकों टायर फटने की चिंता सता रही है. वहीं लोग घरों से बाहर निकलने के लिए मुंह में साफी के रुमाल लगाकर निकल रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. इस भीषण गर्मी से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है.